'KGF 2' के डायरेक्टर का बड़ा ऐलान, इस चैनल के साथ हुई सैटेलाइट राइट्स की डील
'KGF 2' के डायरेक्टर का बड़ा ऐलान, इस चैनल के साथ हुई सैटेलाइट राइट्स की डील Social Media
मूवीज़

'KGF 2' के डायरेक्टर का बड़ा ऐलान, इस चैनल के साथ हुई सैटेलाइट राइट्स की डील

Author : Sudha Choubey

साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहें हैं। फिल्म में यश और संजय दत्त के अलावा रवीना टंडन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, इसकी सभी दक्षिण भाषाओं कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम के वर्ल्डवाइड सैटेलाइट अधिकार ज़ी ग्रुप ने हासिल कर लिये हैं। इसकी जानकारी खुद डायरेक्टर प्रशांत नील ने अपने सोशल मीडिया पर दी है।

प्रशांत नील ने शेयर किया पोस्ट:

'केजीएफ चैप्टर 2' के डायरेक्टर प्रशांत नील ने आज यानी 20 अगस्त को फिल्म के दूसरे सीक्वल 'केजीएफ चैप्टर 2' को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज होने को तैयार है। ऐसे में निर्देशक ने ऐलान किया है कि, इसके साउथ सैटेलाइट राइट्स बिक चुके हैं।

प्रशांत नील ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि, 'केजीएफ चैप्टर 2' के साउथ सेटलाइट राइट्स ZEE कन्नड़, ZEE तेलुगु, ZEE तमिल और ZEE मलयालम को रिकॉर्ड कीमत पर बेच दिया गया है।

ये कलाकार आएंगे नजर:

वहीं अगर फिल्म में नजर आने वाले कलाकारों की बात करें, तो फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' के दूसरे पार्ट में अभिनेता यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज जैसे मल्टीस्टार एक साथ पर्दे पर देखने के लिए मिलेंगे। ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती ही जा रही है। बता दें, 'केजीएफ चैप्टर 2' इसी साल 16 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी, मगर कोरोना वायरस पैनडेमिक की दूसरी लहर के प्रकोप में सिनेमाघर बंद होने की वजह से फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी थी।

बता दें कि, 'केजीएफ' का पहला पार्ट 2018 में रिलीज हुआ था। कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ की गई थी, इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। यह पहली कन्नड़ फिल्म थी, जिसने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और चौथी हिंदी में डब की गई फिल्म थी, जिसने सबसे ज्यादा कमाई की थी। हिंदी में फिल्म को फ़रहान अख़्तर की कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट रिलीज़ करती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT