रिव्यू - फादर-सन के इमोशंस को दिखाती है सुमेरु
रिव्यू - फादर-सन के इमोशंस को दिखाती है सुमेरु Pankaj Pandey
मूवीज़

रिव्यू - फादर-सन के इमोशंस को दिखाती है सुमेरु

Pankaj Pandey

फिल्म - सुमेरु

स्टार कास्ट - अविनाश ध्यानी, संस्कृति भट्ट

डायरेक्टर - अविनाश ध्यानी

प्रोड्यूसर - रविंद्र भट्ट, अविनाश ध्यानी

रेटिंग - 3 स्टार

फिल्म 72 हावर्स की सफलता के बाद एक्टर-डायरेक्टर अविनाश ध्यानी अपनी अगली फिल्म सुमेरु को लेकर तैयार हैं जो कि इस हफ्ते सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। कैसी है फिल्म चलिए आपको बताते हैं।

स्टोरी :

फिल्म की कहानी भंवर प्रताप सिंह (अविनाश ध्यानी) की है जो कि अपने पिता की तलाश में पहाड़ों पर जा रहा है। रास्ते में उसकी मुलाकात सावी मल्होत्रा (संस्कृति भट्ट) से हो जाती है। सावी भंवर के साथ उसके पिता की तलाश में निकल पड़ती है। इस बीच सफर के दौरान सावी को भंवर से प्यार हो जाता है और भंवर भी सावी से प्यार करने लगता है। अब क्या भंवर को उसके पिता मिलेंगे और क्या भंवर और सावी की प्रेम कहानी सफल होगी। इन सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगे।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट अविनाश ध्यानी ने किया है। फिल्म की कहानी अच्छी है लेकिन अविनाश ध्यानी फिल्म को अच्छी तरह एक्जीक्यूट नहीं कर पाए, फिर भी उनके डायरेक्शन को हम ठीक कहेंगे। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी बढ़िया है। फिल्म में कई ऐसे बेहतरीन सीन्स हैं जिन्हें देखकर आपको हंसी जरूर आएगी। फिल्म का म्यूजिक औसत दर्जे का है लेकिन बैकग्राउंड म्यूजिक बढ़िया बन पड़ा है। फिल्म की एडिटिंग भी ठीक है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात करें तो फिल्म के हीरो अविनाश ध्यानी ने बेहतरीन काम किया है। फिल्म के कई सीन्स में उनकी परफॉर्मेंस दमदार है। फिल्म की हीरोइन संस्कृति भट्ट ने भी बढ़िया काम किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम औसत दर्जे का है।

क्यों देखें :

सुमेरू एक बेहतरीन लव स्टोरी फिल्म है जो कि प्यार करने वालों को जरूर पसंद आएगी। इसके अलावा फिल्म में फादर-सन के भी इमोशंस को काफी बढ़िया तरीके से पेश किया गया है। अगर आप लव स्टोरी के साथ एक फादर-सन के रिश्ते पर बनी फिल्म देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT