झूठे और सच्चे प्यार के बीच का फर्क बताती है तड़प
झूठे और सच्चे प्यार के बीच का फर्क बताती है तड़प Social Media
मूवीज़

रिव्यू - झूठे और सच्चे प्यार के बीच का फर्क बताती है तड़प

Pankaj Pandey

फिल्म - तड़प

स्टारकास्ट - अहान शेट्टी, तारा सुतारिया, कुमुद मिश्रा, सौरभ शुक्ला

डायरेक्टर - मिलन लुथरिया

प्रोड्यूसर - साजिद नाडियादवाला, फॉक्स स्टार स्टूडियो

रेटिंग - 3.5 स्टार

स्टोरी :

फिल्म की कहानी इशाना (अहान शेट्टी) की है जो कि अपने पिता समान डैडी ( सौरभ शुक्ला) के साथ रहता है। डैडी शहर के नेता दामोदर ( कुमुद मिश्रा) के साथ रहते हैं और दामोदर को इलेक्शन में जीत दिलवा देते हैं। इसी दौरान दामोदर की बेटी रामिशा ( तारा सुतारिया) लंदन से पढ़ाई खत्म करके लौटती है। रामिशा को इशाना से और इशाना को रामिशा से पहली ही नजर में प्यार हो जाता है। दोनों का प्यार परवान चढ़ता है और जब यह बात दामोदर को पता चलती है तो वो रामिशा की शादी करवा कर उसे लंदन भेज देता है। अब इशाना क्या करेगा और क्या रमीशा कभी लंदन से लौटकर वापस आएगी। इन सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद मिलेंगे।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट मिलन लुथरिया ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म का सेकंड हाफ फर्स्ट हाफ की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी भी अच्छी है। फिल्म के डायलॉग अच्छे हैं और फिल्म की एडिटिंग भी अच्छी है। फिल्म का म्यूजिक भी शानदार है। फिल्म के सभी गाने सुनने में अच्छे लगते हैं। फिल्म की जान क्लाइमेक्स है जो कि फिल्म को कई मायनों में सपोर्ट करता है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात करें तो फिल्म के हीरो अहान शेट्टी ने बढ़िया काम किया है। खासतौर पर अहान फिल्म में एक्शन करते वक्त ज्यादा अच्छे लग रहे हैं। फिल्म की हीरोइन तारा सुतारिया ने भी ठीक काम किया है। फिल्म में वो काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। कुमुद मिश्रा ने भी बेहतरीन काम किया है। सौरभ शुक्ला ने भी हमेशा की तरह अपने रोल में जान भर दी है। फिल्म के बाकी कलाकारों का भी काम ठीक है।

क्यों देखें :

तड़प एक बेहतरीन लव स्टोरी फिल्म है। फिल्म में झूठे प्यार को दिखाया गया है और बताया गया है कि हर प्यार सच्चा प्यार नहीं होता। इसलिए अगर आपको झूठे प्यार और सच्चे प्यार के बीच का फर्क जानना है तो आप यह फिल्म देखने जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT