'ब्रह्मास्त्र' का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज
'ब्रह्मास्त्र' का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज Social Media
मूवीज़

'ब्रह्मास्त्र' का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, रोंगटे खड़े कर देगा फिल्म का ट्रेलर

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के ट्रेलर का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। फैंस का ये इंतजार आखिरकार आज खत्म हो गया। मेकर्स ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है। 2 मिनट 51 सेकेंड के ट्रेलर में ऐसे-ऐसे मोमेंट्स और सीन हैं, जो रोंगटे खड़े कर देंगे।

'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर रिलीज:

बता दें कि, अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही शानदार है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अच्छा खासा रिस्पांस देखने के मिला। वहीं, अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

कैसा है फिल्म का ट्रेलर:

'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन के वॉइसओवर के साथ होती है। अमिताभ कहते हैं, 'जल, वायु, अग्नि..प्राचीन काल से हमारे बीच कुछ ऐसी शक्तियां हैं, जो अस्त्रों में भरी हुई हैं, ये कहानी है इन सारे अस्त्रों के देवता की- ब्रह्मास्त्र और एक ऐसे नौजवान की, जो इस बात से अनजान है कि, वो ब्रह्मास्त्र की किस्मत का सिकंदर है। इसी के बाद ही ट्रेलर में आलिया भट्ट की एंट्री दिखाई गई है। इसके बाद फिल्म में अक्किनेनी नागार्जुन और मौनी रॉय निगेटिव रोल में दिखाई देते हैं। ट्रेलर में फिल्म के सभी स्टार कास्ट की झलक दिखाई गई है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म:

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस सुपरनैचुरल फिल्म में रणबीर कपूर सुपर पावर 'शिवा' के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं, आलिया भट्ट 'ईशा' की भूमिका में नजर आने वाली हैं। ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ये फिल्म 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT