Sooryavanshi to be released on OTT platform Netflix after theater
Sooryavanshi to be released on OTT platform Netflix after theater Social Media
मूवीज़

थिएटर के बाद OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी 'सूर्यवंशी', करोड़ों में हुई डील

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) इन दिनों चर्चा में है। फैंस को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है, इसका अनुमान फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है। 'सूर्यवंशी' ने बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी लगा दी है और फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आई है। खबर है कि, थिएटर में रिलीज होने के बाद फिल्म के लिए अब फैंस के लिए ओटीटी का भी रास्ता खुल चुका है। यह फिल्म दिसंबर के पहले सप्ताह में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी 'सूर्यवंशी':

खबरों की मानें, तो 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) की ओटीटी रिलीज के लिए मेकर्स ने नेटफ्लिक्स (Netflix) के साथ तगड़ी डील की है। इसके लिए 100 करोड़ रुपए दिए गए हैं। खबर है कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ आगामी 4 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी। जल्द ही मेकर्स ओटीटी रिलीज का ऐलान भी कर सकते हैं।

फिल्म की कहानी:

बता दें कि, ओटीटी पर फिल्म को थियेटर रिलीज के चार हफ्ते बाद ही प्रीमियर किया जा रहा है। ये भी एक बड़ा कारण है कि, फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मोटी रकम में खरीदा है। वहीं अगर फिल्म 'सूर्यवंशी' की कहानी की बात करें, तो फिल्म की कहानी अक्षय कुमार यानी डीसीपी वीर सूर्यवंशी की है। 'सूर्यवंशी' अपनी धुन का पक्का है और वह आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ रहा है। इसी जंग के दौरान उसे एक बड़ी साजिश का पता चलता है और वह देश और मुंबई को बचाने के लिए निकल पड़ता है।

दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस कॉप ड्रामा फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म में सिंघम और सिंबा स्टार्स अजय देवगन (Ajay Devgn) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भी कैमियो किया है। अब बड़े पर्दे पर धमाका मचाने के बाद, फिल्म छोटे पर्दे पर भी दर्शकों का दिल जीतने के लिए आ रही है। फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की कैमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहें हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT