RRR becomes third Indian film to cross 1000 crore mark globally
RRR becomes third Indian film to cross 1000 crore mark globally Social Media
मूवीज़

RRR बनी वैश्विक स्तर पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी भारतीय फिल्म

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। साउथ के जाने-माने डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म को न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनियाभर में खूब पसंद किया जा रहा है। जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और रामचरण तेजा (Ram Charan Teja) की फिल्म 'RRR' ने अब एक नया मुकाम हासिल कर लिया है।

बता दें कि, पिछले महीने 25 मार्च को रिलीज हुई 'RRR' को रिलीज हुए तीन सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन 'RRR' को लेकर फैंस का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, वर्ल्ड वाइड की बात करें, तो 'आरआरआर' 16वें दिन 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। ऐसा करने वाली RRR देश की तीसरी फिल्म है। इससे पहले 'दंगल' और 'बाहुबली 2' ही ऐसा कर पाने में कामयाब रही हैं।

फिल्म 'RRR' का बजट करीब 500 करोड़ रुपए है। वहीं, साउथ सुपरस्टार्स की जबरदस्त एक्टिंग और शानदार वीएफएक्स वाली ये फिल्म सभी भाषाओं में भी दुनियाभर में बेहतरीन कारोबार कर रही है। राजामौली की इस फिल्म ने उनकी सुपरडुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' का भी रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या आनेवाले समय में ये मूवी देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन पाती है, या नहीं।

वहीं अगर फिल्म के बारे में बात करें, तो इस फिल्म का निर्देशन एस एस राजामौली ने किया है। फिल्म में अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण मुख्य भूमिका में हैं। पहली बार जूनियर एनटीआर और राम चरण किसी फिल्म में साथ काम करते हुए दिखे हैं। इसके अलावा इस फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी हैं, दोनों ने इस फिल्म से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी नई पारी शुरू की है। इनके अलावा फिल्म में ओलीविया मॉरिस और श्रिया सरन की भी झलक देखने को मिलती है। फिल्म की कहानी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अल्लूरी सीताराम और कोमराम भीम पर आधारित है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT