शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की आज जेल से हुई रिहाई
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की आज जेल से हुई रिहाई Social Media
मनोरंजन

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की आज जेल से हुई रिहाई

Author : Kavita Singh Rathore

बॉलीवुड। पिछले महीनों जानी-मानी बॉलीवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा का नाम पोर्नोग्राफी मामले में सामने आया था। उनपर कई तरह के आरोप लगने के चलते उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, इस मामले में सोमवार को 60 दिनों तक की कार्रवाई के बाद राज कुंद्रा को बड़ी राहत मिली। क्योंकि, कल कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी स्वीकार करली और उन्हें जमानत मिल गई थी। वहीं, आज जेल से रिहा होते समय वह कई जगह स्पॉट किए गए।

राज कुंद्रा को किया गया जेल से रिहा :

दरअसल, मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें कुछ ऐप्स पर दिखाने का आरोप लगा था। जिसके चलते मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को उनके घर से 19 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था। इन आरोपों को लेकर उनसे कई दिनों तक पूछताछ की गई। वहीं, सोमवार को मुंबई कोर्ट ने उन्हें इस मामले की सुनवाई के दौरान बड़ी राहत देते हुए जमानत देदी। वहीं, आज मंगलवार की सुबह उन्हें जेल से रिहा किया गया। इस दौरान वह कई जगह कैमरे में कैद किए गए। बताते चलें, राज कुंद्रा लगभग 60 दिनों से पुलिस की हिरासत में थे। आज सुबह उन्हें मुंबई के आर्थर रोड जेल जेल से रिहा किया गया।

सहयोगी को भी मिली रिहाई :

बताते चलें, राज कुंद्रा द्वारा दायर की गई जमानत याचिका के चलते राज कुंद्रा को तो जमानत मिली ही। साथ ही उनके साथ उनके सहयोगी रयान थोर्प को भी जेल से जाने की अनुमति दे दी गई है। वह जैसे ही जेल से निकले उन्हें चारो तरफ से मीडिया ने घेर लिया था। हालांकि, वह इस दौरान बिलकुल शांत रहे और उन्होंने मीडिया के किसी भी कर्मी के सवाल का जवाब नहीं दिया। उधर सोमवार को राज कुंद्रा को मिली जमानत के बाद उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि,

'इंद्रधनुष ये साबित करने के लिए मौजूद है कि एक बुरे तूफान के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं।'
शिल्पा शेट्टी

18 सितंबर को दायर की थी याचिका :

बताते चलें, बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों के लिए पहली बार जमानत याचिका 18 सितंबर को कोर्ट में दायर की थी और यह जमानत याचिका राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने कोर्ट में दाखिल की थी, जिसपर आज यानी सोमवार को सुनवाई की गई। बता दें, इस याचिका में उन्होंने कहा था कि, 'उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है। केस में दाखिल पूरक आरोप पत्र में कोई सबूत नहीं है जो कथित आपत्तिजनक फिल्म बनाने में सीधे तौर पर उनकी संलिप्तता को साबित करे। पहली बात तो कोई भी कंटेंट उनके खिलाफ किसी भी अपराध को साबित नहीं करता। राज कुंद्रा को गलत तरीके से मामले में फंसाया गया, जबकि उनका नाम एफआईआर में नहीं था और पुलिस ने उसका नाम जबरन मामले में खींचा है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT