Corona Virus Movie Trailer
Corona Virus Movie Trailer Social Media
मनोरंजन

रामगोपाल वर्मा ने बनाई कोरोना वायरस पर फिल्म, ट्रेलर रिलीज

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। इस वक्त महामारी कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन चल रहा है।लॉकडाउन में फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री में शूटिंग्स बंद हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग पर खासा जोर दिया गया है। बता दें कि, अक्षय कुमार ने सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए शूटिंग शुरू की। उनके अलावा डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा भी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने 'कोरोना वायरस' नाम की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

ट्विटर अकाउंट पर किया शेयर:

आपको बता दें कि, रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। ट्रेलर को शेयर करते हुए उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है, "ये लीजिए कोरोना वायरस फिल्म का ट्रेलर। इस स्टोरी के बैकड्रॉप में लॉकडाउन है और ये फिल्म भी लॉकडाउन में ही शूट हुई है। मैं साबित करना चाहता था कि कोई आपका काम नहीं रोक सकता है, ना ही भगवान और ना कोरोना।" ये एक तेलुगू फिल्म है।

कैसा है ट्रेलर:

रिलीज हुए इस ट्रेलर में एक परिवार की कहानी दिखाई गई है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि, न्यूज से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह कोरोना का खौफ है। फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब घर में मौजूद लड़की को खांसी होने लगती है। इसके बाद ये परिवार सोच में पड़ जाता है कि, क्या इस लड़की का कोरोना टेस्ट कराया जाना चाहिए या नहीं। डर और कंफ्यूजन के बीच फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है।

राम गाोपाल वर्मा इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और अगस्त्य मंजू ने इे डायरेक्ट किया है। यह फिल्म तेलुगु में बनी है। फिल्म का ट्रेलर चार मिनट से ज्यादा का है। इसमें अगस्त्य मंजू ही लीड रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म को श्रेयस ईटी ऐप पर रिलीज किया जाएगा।

इस फिल्म को लेकर है चर्चा:

बता दें कि, रामगोपाल वर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'क्लाइमेक्स' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अमेरिकी एडल्ट स्टार मिया मालकोवा काम कर रही हैं। इस फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इससे पहले मिया मालकोवा 'गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ' नाम की डॉक्युमेंट्री अडल्ट फिल्म में रामगोपाल वर्मा के साथ काम कर चुकी हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT