'भूत द हॉन्टेड शिप' रिव्यू
'भूत द हॉन्टेड शिप' रिव्यू Social Media
मनोरंजन

रिव्यू - डराती है विक्की की फिल्म 'भूत द हॉन्टेड शिप'

Author : Pankaj Pandey

फिल्म से जुड़ी जानकारी :

फिल्म - भूत द हॉन्टेड शिप

स्टारकास्ट - विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा

डायरेक्टर - भानु प्रताप सिंह

प्रोड्यूसर - करन जोहर, ज़ी स्टूडियो

रेटिंग - 3.5 स्टार

राज एक्सप्रेस। अभिनेता विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'भूत द हॉन्टेड शिप' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कैसी है फिल्म चलिये आपको बताते हैं।

स्टोरी :

फिल्म 'भूत द हॉन्टेड शिप' की कहानी शिपिंग ऑफिसर पृथ्वी (विक्की कौशल) की है, जो कि एक एक्सीडेंट में अपनी पत्नी और बेटी को खो चुका है। उसे आज तक मलाल है कि वो अपनी बेटी को नहीं बचा सका। इसी बीच खबर आती है कि मुंबई के समुद्र तट के किनारे एक सी बर्ड शिप अचानक से आ गया है। पृथ्वी को सी बर्ड शिप की चेकिंग करने और उसे वहां से हटाने का काम सौंपा जाता है, लेकिन जब पृथ्वी उस सी बर्ड शिप के अंदर जाता है तो उसे वहां भूत के रूप में एक लड़की दिखाई पड़ती है। पृथ्वी अब उस लड़की का और सी बर्ड शिप का राज जानने में लग जाता है। पृथ्वी के इस मिशन में उसकी मदद प्रोफेसर जोशी (आशुतोष राणा) करते हैं। अब क्या पृथ्वी उस लड़की का राज जान पाएगा। इस सवाल का जवाब आपको फ़िल्म देखने के बाद मिलेगा।

'भूत द हॉन्टेड शिप' रिव्यू

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट भानु प्रताप सिंह ने किया है। पूरी फिल्म देखने के बाद कहा जा सकता है कि एक डायरेक्टर के तौर पर यह उनकी अच्छी पेशकश है। फिल्म के कई सीन्स में आपको डर लग सकता है, जिसकी क्रेडिट हम बैक ग्राउंड म्यूजिक को देंगे। फिल्म का स्क्रीनप्ले थोड़ा और बढ़िया होना चाहिए था, क्योंकि कुछ सीन्स आपको समझ ही नहीं आएंगे। यह एक डार्क फिल्म है, इसलिए सिनेमेटोग्राफी के लिए ज्यादा स्कोप नहीं था। वैसे तो फिल्म लगभग दो घंटे की है लेकिन दस मिनट के सीन्स और भी हटाये जा सकते थे।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात करें, तो विक्की कौशल की यह पहली हॉरर फिल्म है और उनकी एक्टिंग लाजवाब है। पूरी फिल्म उनके ही कंधे पर टिकी हुई है और उन्होंने इसका भार भी अच्छी तरह से उठाया है। भूमि पेडनेकर का रोल ज्यादा बड़ा नहीं है और उनका भी काम संतोषजनक है। आशुतोष राणा ने भी ठीक ही काम किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है।

क्यों देखें :

'भूत द हॉन्टेड शिप' एक अच्छी हॉरर फिल्म है और फिल्म के कई सीन्स में शायद आप डर भी जाएं लेकिन यह फिल्म आपके रोंगटे नहीं खड़ी करती है। इसलिए अगर आपकों हॉरर फिल्में देखना पसंद है और आप विक्की कौशल के फैन हैं तो यह फ़िल्म देखने जा सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT