Rishi Kapoor last wish was to see son Ranbir Kapoor wedding
Rishi Kapoor last wish was to see son Ranbir Kapoor wedding Social Media
मनोरंजन

ऋषि कपूर की ये ख्वाहिश रह गई अधूरी, बेटे की शादी के लिए थे उत्सुक

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से पूरे देश को गहरा सदमा पहुँचा है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि, ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने मुंबई के एनएच रिलायंस हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। ऋषि कपूर मरने से पहले बेटे रणबीर कपूर की शादी देखना चाहते थे, लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई।

रणबीर कपूर की शादी को लेकर उत्सुक थे ऋषि कपूर:

आपको बता दें कि, ऋषि अपने बेटे की शादी देखने के लिए काफी उत्सुक थे और उन्होंने एक इंटरव्यू में ये बात कही भी थी। रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर और आलिया के बारे में सवाल पूछे जाने पर ऋषि कपूर ने कहा कि, उनके बारे में सभी सब कुछ जानते हैं। मुझे कुछ भी कंफर्म करने की जरूरत नहीं है। अपने गुजरने से पहले रणबीर की शादी देखने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए ऋषि ने कहा था कि, जब उनकी शादी हुई तो वह 27 साल के थे।

ऋषि ने कहा कि, रणबीर अब 35 साल का हो गया है। ऋषि कपूर ने कहा कि रणबीर जिससे चाहें जब चाहें शादी कर सकते हैं। उन्हें इस पर कभी भी कोई भी ऑब्जेक्शन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि, जब भी वह शादी के लिए तैयार हो जाएगा, तो उन्हें खुशी होगी। ऋषि कपूर ने कहा था कि रणबीर की खुशी में ही उनकी खुशी होगी।

ये ख्वाहिश भी रह गई अधूरी:

बता दें कि, ऋषि कपूर का एक सपना अधूरा रह गया। जी हां वो वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन और अस्सी घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल होना चाहते थे, लेकिन नहीं पहुंच सके। हालांकि फिल्म बृह्मास्त्र की शूटिंग के लिए 2019 में वाराणसी आए रणबीर कपूर ने उन्हें वीडियो कॉल से काशी विश्वनाथ धाम का नजारा दिखाया था। साथ ही उन्होंने गंगा घाट और आरती के दर्शन भी कराए थे।

फिल्म 'मुल्क' की शूटिंग के लिए जब अभिनेता ऋषि कपूर का चयन किया गया। खबर थी कि, इस फिल्म की शूटिंग काशी (वाराणसी) में होगी, जिसके बाद ऋषि कपूर ने कहा था कि, मेरे लिए यह सौभाग्य है कि मुझे काशी आने का मौका मिलेगा।

ऋषि कपूर ने उस समय कहा था कि, मैंने इस शहर (काशी) के बारे में बहुत सारी कहानियां सुन रखी हैं। हालांकि शूटिंग तो हुई। लेकिन, ऋषि कपूर काशी नहीं आ सके। बनारस आने की उनकी आस अधूरी ही रह गई।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT