Saurabh Shukla
Saurabh Shukla  Social Media
मनोरंजन

फेक फोटो को लेकर भड़के सौरभ शुक्ला, मुंबई पुलिस में की शिकायत

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। इस वक्त देशभर में कोरोना वयरस के कारण लॉकडाउन चल रहा है। कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर एक्टर सौरभ शुक्ला की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसको देखने के बाद एक्टर भड़क गए। उन्होंने इस बारे में मुंबई पुलिस से शिकायत भी की है।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से नेशनल अवार्ड विजेता एक्टर सौरभ शुक्ला की एक फर्जी तस्वीर वायरल हो रही था। इस तस्वीर में लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों के बारे में लिखा था। ऐक्टर सौरभ शुक्ला ने अपनी इस शिकायत में वह तस्वीर भी अचैट की है, जिससे उन्हें आपत्ति है।

वायरल हो रही है यह तस्वीर:

सोशल मीडिया पर किसी ने सौरभ शुक्ला की फेक इमेज वायरल की है, जिसमें लिखा गया है, "डियर पुलिस, जो लोग लॉकडाउन में सड़कों पर घूम रहे हैं उन्हें सजा देने के बजाय उन्हें कोरोना पेशंट की सर्विस में लगा लें, क्योंकि ये लोग कॉन्फिडेंट हैं कि, उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते।"

पुलिस में कई शिकायत:

एक्टर सौरभ ने इसी तस्वीर की शिकायत पुलिस और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री से करते हुए लिखा है, "इस वक्त इस तरह के गैरजिम्मेदाराना मीम्स काफी नुकसानदेह हैं। यह फेक इमेज सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है। जिस तरह से यहां इमेज और कंटेंट को बिगाड़ा गया है, वह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। मैं काफी शॉक्ड और डिस्टर्ब हूं।"

मुंबई पुलिस ने दिया जवाब:

आपको बता दें कि, मुंबई पुलिस ने इस शिकायत पर फौरन जवाब भी दिया है और ट्वीट कर कहा है कि, उनकी शिकायत साइबर सेल और सोशल मीडिया लैब में भेज दी गई है, ताकि कार्रवाई हो सके।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT