Shahrukh Khan and Gauri Khan
Shahrukh Khan and Gauri Khan Social Media
मनोरंजन

शाहरुख खान ने फिर दिखाई दरियादिली, BMC को दिया अपना 4 मंजिला ऑफिस

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने हाल ही में कोरोना वायरस के जंग में मदद के लिए डोनेट किया था, शाहरुख खान ने कई सरकारी फंड में डोनेशन देने का ऐलान करने के बाद एक और बड़ा फैसला लिया है। शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने मुंबई स्थित अपने चार मंजिला ऑफिस को बीएमसी को दे दिया है, ताकि इस बिल्डिंग में क्‍वारंटीन सेंटर बनाया जा सके।

खबरों के अनुसार, शाहरुख और गौरी ने अपनी 4 मंजिला इमारत बीएमसी को सौंप दी है। शाहरुख ने ये इमारत BMC को क्‍वारंटीन सेंटर बनाने के लिए दी है, जहां बुजुर्गों, बच्‍चों और महिलाओं को रखा जाएगा।

नगर निगम ने ट्विटर पर दी जानकारी:

आपको बता दें कि, मुंबई की नगरपालिका (बीएमसी) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "हम शाहरुख खान और गौरी खान का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्‍होंने अपनी 4 मंजिला इमारत (ऑफिस इमारत) हमें मदद के तौर पर दी है, जो पूरी सुविधाओं से युक्‍त है और महिलाओं, बच्‍चों और बुजुर्गों को क्‍वारंटीन करने के लिए इस्‍तेमाल किया जाएगा। उनके ये मदद काफी विचारणीय और समय से मिली है।"

इन 7 तरीके से शाहरुख ने दिया योगदान:

  • शाहरुख खान ने पहला- डोनेशन PM Cares Fund में दिया।

  • शाहरुख खान ने दूसरा डोनेशन महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया।

  • शाहरुख खान ने तीसरा डोनेशन स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (जिसके मुताबिक 50 हाजर PEP किट्स उपलब्ध कराई जाएंगी)।

  • शाहरुख खान ने चौथा डोनेशन संस्था एक-साथ: द अर्थ फाउंडेशन को दिया (जिसके तहत 5500 परिवारों को महीने तक मुफ्त खाना खिलाया जाएगा)।

  • शाहरुख खन ने पांचवां डोनेशन रोटी फाउंडेशन को (जो हर दिन 10,000 लोगों को एक महीने तक 3 लाख खाने कि किट उपलब्ध कराएगा)।

  • शाहरुख खान ने छठवां डोनेशन संस्था वर्किंग पीपल्स चार्टर को दिया (जो दिल्ली के 2500 डेली वेज वर्कर्स तक राशन और खान के चीजें पहुंचा रही है)।

  • वहीं शाहरुख खान ने सातवां डोनेशन यूपी, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए मासिक वेतन का भी ऐलान किया।

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ-#SRKOfficeForQuarantine

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT