स्पाइडर मैन अब नहीं है Marvel का हिस्सा
स्पाइडर मैन अब नहीं है Marvel का हिस्सा Syed Dabeer Hussain - RE
मनोरंजन

स्पाइडर मैन अब नहीं है Marvel का हिस्सा, जानें क्या है मामला

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। हॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म 'स्पाइडर मैन' ने दर्शकों के बीच खास जगह बना ली है। हाल ही में रिलीज हुई इस सीरीज की फिल्म 'स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम' अब तक की सोनी पिक्चर्स के इतिहास में सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बन गयी है। इसी बीच स्पाइडर मैन को लेकर एक नई खबर सामने आई है। खबर है कि, मार्वल सिनेमेटिक यूनीवर्स अब स्पाइडर मैन फिल्मों का निर्माण नहीं करेगी।

क्या है मामला:

दोनों स्टूडियो (सोनी, मार्वल) 2015 से ही 'स्पाइडरमैन' फिल्मों का ब्रांड शेयर कर रहें थे। पिछले समझौते के तहत, सोनी द्वारा सोलो बनाई गई 2017 और 2019 के स्पाइडरमैन फिल्मों में मार्वल का भी निर्माता के रूप में नाम दिया था। इन फिल्मों में टॉम हालैंड ने अभिनय किया था और ये ब्लॉकबस्टर रहीं थीं। मार्वल और सोनी ने हाल ही में इस सौदे को तोड़ दिया है।

6 फिल्मों का हुआ था कॉन्ट्रैक्ट साइन :

दरअसल, सोनी पिक्चर्स और मार्वल स्टूडियोज के बीच 6 फिल्मों का MCO कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था, जिसमें टॉम हालैंड ने स्पाइडर मैन का किरदार निभाया है। ये कॉन्ट्रैक्ट 2015 में सोनी और मार्वल के बीच कन्वर्सेशन करने के बाद साइन हुआ था और इस कॉन्ट्रैक्ट में ये तय हुआ था कि, सोनी इस फिल्म से जितना कमाएगी या फिर मार्वल इसे फीचर करके स्पाइडरमैन के सोलो रिलीज से जितना कमाएगी उसका 5% शेयर मार्वल अपने पास रखेगा और बाकि का जो 90% शेयर होगा वो सोनी को दे देगा। इसके बाद सोनी पिक्चर्स ने ये Allow कर दिया कि, मार्वल टॉम हालैंड के साथ स्पाइडर मैन की 6 मूवी बना सकता है।

ये मूवी हो चुकी है रिलीज :

बता दें कि, टॉम हॉलैंड द्वारा निभाया गया, यह किरदार साइन हुए उस कॉन्ट्रैक्ट के बाद से पांच मार्वल फिल्मों में दिखाई दिया है। इस सीरीज का पहला पार्ट 2016 में 'कैप्टेन अमेरिका सिविल वार' में रिलीज हुआ था। अगला पार्ट 2017 में सोलो मूवी के तौर पर 'स्पाइडर मैन होम कमिंग' के नाम से रिलीज हुई। इसके बाद मार्वल ने 2018 में फीचर करके 'एवेंजर इंफिनिटी वार' रिलीज किया। वहीं इन्होंने 2019 में 'एवेंजर एन्डगेम' के नाम से फीचर किया। इस फिल्म ने भारत में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। वहीं हाल ही में 'स्पाडरमैन फॉर फ्रॉम होम' रिलीज हुई है।

प्रॉफिट शेयरिंग को लेकर हुआ विवाद :

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रॉफिट शेयरिंग के विवाद के कारण अब स्पाइडर मैन मार्वल स्टूडियोज की मूवीज को अलविदा कह सकता है। सूत्रों के मुताबिक, अभी तक प्रॉफिट शेयरिंग पर बातचीत पूरी नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि, अब मार्वल स्टूडियोज के प्रेजिडेंट केविन फीज अब स्पाइडर मैन की मूवीज प्रड्यूस नहीं करेंगे। दरअसल, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'स्पाइडरमैन फॉर फ्रॉम होम' के रिलीज से पहले सोनी और मार्वल में डील हुआ था कि, स्पाइडरमैन फॉर फ्रॉम होम ने बॉक्स ऑफिस पर किसी भी तरह से 1 बिलियन डॉलर की कमाई कर लेती है, तो सोनी को 50% का शेयर मार्वल को देना होगा। जिसके बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन डॉलर की कमाई की। लेकिन सोनी ने 50% शेयर मार्वल को देने से इंकार कर दिया। जिसकी वजह से दोनों कंपनियों ने अपनी साझेदारी खत्म करने का फैसला किया है। बता दें कि, स्पाइडरमैन फॉर फ्रॉम होम सोनी की पहली ऐसी फिल्म है, जिसने सबसे ज्यादा पैसा कमाया।

समझौता होने तक नहीं दिखेगा 'स्पाइडर मैन' का कैरेक्टर :

डेडलाइन के अनुसार, मार्वल के अध्यक्ष केविन फीगे, जिन्होंने फ्रैंचाइजी की दो नवीनतम फिल्मों 'स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम' और 'स्पाइडर मैन: होमकमिंग' में क्रिएटिव लीड के रूप में काम किया था उन्हें अब आगे की फिल्मों में कोई भूमिका नहीं मिलेगी, जब तक कि, दोनों कंपनियों के बीच कोई समझौता नहीं हो जाता है।

सोनी का आया बयान :

सोनी पिक्चर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए एक बयान जारी किया है। बयान में कहा है कि, "स्पाइडर मैन के बारे में अधिकांश खबरों में केविन फीगे के फ्रेंचाइजी में शामिल होने की चर्चा की जा रही है। हम निराश हैं, लेकिन डिज़्नी के इस फैसले का सम्मान करते हैं कि, अब वह हमारे अगले लाइव एक्शन स्पाइडर मैन फिल्म के मुख्य निर्माता के रूप शामिल नहीं होंगे। हमें उम्मीद है कि भविष्य में यह बदल सकता है, लेकिन हम ये समझते हैं कि, डिज़्नी ने उन्हें कई नई जिम्मेदारियां दी है, जिसमें उनकी नई मार्वल प्रॉपर्टीज भी शामिल हैं। इसके कारण उनके पास अन्य परियोजनाओं पर काम करने का वक्त नहीं है। केविन शानदार हैं और हम उनकी मदद और मार्गदर्शन के लिए आभारी हैं और उन्होंने जिस रास्ते पर चलने में हमारी मदद की है, हम उसकी सराहना करते हैं और उस रास्ते पर हम आगे भी चलना जारी रखेंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT