अगले साल रिलीज होगी राजामौली की फिल्म RRR
अगले साल रिलीज होगी राजामौली की फिल्म RRR Social Media
मनोरंजन

अब अगले साल रिलीज होगी राजामौली की फिल्म RRR, ट्विटर पर दी जानकारी

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। साउथ के मशहूर डायरेक्टर एस एस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR को नई रिलीज डेट मिल गयी है। यह फिल्म पहले 26 जुलाई 2020 को सिनेमाघरों में हिट होने वाली थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया। अब यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

तरण आदर्श ने दी जानकारी :

फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके जानकारी दी है। तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "BIGGG NEWS ... SS राजामौली ने #RRRMovie की नई रिलीज डेट ... 8 जनवरी 2021 ... सितारे #JrNTR, #RamCharan, #AliaBhatt और #AjayDevgn ... की कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी #RRROnJan8th."

शूटिंग में व्यस्त हैं कलाकार :

फिलहाल अभिनेता जूनियर एनटीआर, राम चरण और अजय देवगन की टीम विक्रमबाद के जंगलों में शूटिंग कर रही है। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट, जो राम चरण की जोड़ी भूमिका निभा रही हैं। आलिया को फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग के लिए टीम में शामिल होना बाकी है। खबरों के अनुसार, फिल्म के वीएफएक्स पर ध्यान दिया जा रहा है और इसे अच्छी तरह से प्रस्तुत करने के लिए अधिक समय भी लग सकता है।

यह कलाकार आएंगे नजर :

एसएस राजामौली की पिछली फिल्में 'मगधीरा' और 'बाहुबली' के साथ भी यही हुआ था। डीवीआर दानय्या द्वारा निर्मित आरआरआर में जेआर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन, ओलिविया मॉरिसन, रे स्टीवेन्सन, एलीसन डूडी और समशिरकणि सहित कई कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

RRR की कहानी :

आरआरआर एक काल्पनिक कहानी है, जो 1920 के दशक में स्थापित की गई थी और यह दो असली नायकों और प्रसिद्ध क्रांतिकारियों - अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित होगी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म निर्माता ने कहा था कि, "स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में भारतीय फिल्मों ने आज तक उनके जीवन का संघर्ष दिखाया है, जबकि वे दासता के खिलाफ लड़े। इस फिल्म के जरिए वो इन क्रांतिकारियों के संघर्ष को अलग तरह से पेश करेंगे।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT