सनी लियोनी को है कोरोना वायरस का खौफ
सनी लियोनी को है कोरोना वायरस का खौफ Sudha Choubey - RE
मनोरंजन

सनी लियोनी को है कोरोना वायरस का खौफ, फैन को देखते ही पहना मास्क

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में मंडरा रहे कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सनी लियोनी सतर्क दिखाई दीं। सनी लियोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे फैन्स के साथ सेल्फी खिंचवाते समय मास्क का इस्तेमाल कर रही हैं। यह वीडियो बुधवार को उस समय बनाया गया, जब सनी अपने पति डेनियल वेबर के साथ मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए अपनी कार की ओर बढ़ रही थीं। जब फैन्स ने उनसे सेल्फी की मांग की, तो उन्होंने पहले इनकार कर दिया। लेकिन बाद में राजी हो गईं और मास्क पहनकर सेल्फी खिंचवा ली।

वायरल हो रहा है यह वीडियो :

आपको बता दें कि, सनी लियोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में सनी लियोनी के हाथ में काले रंग का मास्क देखा गया। सनी ने वहां लोगों को भी कहा कि, वह भी ऐसा मास्क अपने साथ रखें। तभी तेजी से कुछ फैंस सनी की तरफ दौड़ते हुए आए, जिन्हें सनी के पति डेनियल वेबर ने हाथ दिखा कर रोका, लेकिन एक फैन सनी तक पहुंचने में कामयाब हो गई। इसके बाद जब फैन सनी लियोनी के साथ तस्वीर लेने के लिए करीब आई तो उन्होंने अपना मुंह मास्क से ढंक लिया।

सनी लियोनी ने शेयर की है यह तस्वीर :

सनी लियोनी ने पति डेनियल के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह चेहरे पर मास्‍क लगाए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्‍होंने कैप्शन में लिखा, "सुरक्षित रहना ही नया प्रचलन है। आप के आसपास क्‍या हो रहा है उससे बेखबर न रहें या ये न सोचें कि कोरोना वायरस आपको प्रभावित नहीं कर सकता। समझदार बनें और सुरक्षित रहें।"

तेजी से बढ़ रहा है कोरोना वायरस:

आपको बता दें कि, कोरोना वायरस इस समय चीन में बहुत बुरी तरह से फैला हुआ है। चीन के वुहान शहर से निकलकर ये वायरस और तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सनी लियोनी ने मुंबई से बाहर निकलते ही एयर मास्क के जरिए खुद को सेफ किया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT