तमिल एक्टर बाला सिंह का निधन
तमिल एक्टर बाला सिंह का निधन Social Media
मनोरंजन

तमिल एक्टर बाला सिंह का निधन, ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा #BalaSingh

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स :

  • तमिल एक्टर बाला सिंह का निधन

  • आज किया जायेगा अंतिम संस्कार

  • काफी समय से चल रहे थे बीमार

  • निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

राज एक्सप्रेस। तमिल मनोरंजन उद्योग के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक बाला सिंह का आज बुधवार को 67 की उम्र में चेन्नई में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। बाला सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक निवास नागरकोइल ले जाया जाएगा। उनके निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

काफी समय से थे बीमार :

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाला पिछले कुछ समय से सांस और तेज बुखार से पीड़ित थे। उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। दिग्गज अभिनेता के निधन पर मनोरंजन उद्योग को झटका लगा है। फिल्म बिरादरी के सदस्य, छोटे पर्दे के उद्योग और अन्य लोगों ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

करियर की शुरुआत :

बाला एक बहुमुखी प्रतिभा वाले व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। इसके बाद उन्होंने टेलीविजन शो और फिल्मों में काम किया। वह साउथ के मशहूर अभिनेता एम. नास्सर के करीबी दोस्त थे। बाला सिंह को फिल्म Avatharam में एक नेगेटिव भूमिका में दिखाया गया था, जो नास्सर का निर्देशन उद्यम था। कॉलीवुड में अपनी एंट्री करने से पहले उन्होंने मलयालम फिल्मों में भी काम किया। बाला को तमिल में लगभग 50 फिल्मों में देखा गया था।

टेलीविजन पर भी थे लोकप्रिय :

अभिनेता बाला सिंह अपने दमदार अभिनय के लिए बहुत लोकप्रिय था। बाला टेलीविजन में भी उतने ही लोकप्रिय थे। उन्होंने 2002 में धारावाहिक Soolam से छोटे पर्दे पर शुरुआत की। बाला को आखिरी बार धारावाहिक Aathira में राजराजन के रूप में वर्ष 2016 में देखा गया था।

बाला सिंह के चाहने वाले ट्विटर पर कर रहे है ट्वीट :

बाला सिंह के चाहने वाले अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित कर रहें हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT