Bigg Boss 14: तेजस्वी प्रकाश ने ठुकराया बिग बॉस का ऑफर
Bigg Boss 14: तेजस्वी प्रकाश ने ठुकराया बिग बॉस का ऑफर Social Media
मनोरंजन

Bigg Boss 14: तेजस्वी प्रकाश ने ठुकराया बिग बॉस 14 का ऑफर, कही यह बात

Author : Sudha Choubey

Bigg Boss 14: कलर्स का विवादित और चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 13वां सीजन अब तक के सभी सीजन्स से ज्यादा हिट रहा है। शो के कंटेस्टेंट से लेकर इसका कॉन्सेप्ट तक ने खूब चर्चा बटोरी। ऐसे में मेकर्स एक बार फिर ऐसे कंटेस्टेंट की तलाश में हैं, जो शो को हिट कराने में मददगार हों और पिछले सीजन की तरह बिग बॉस का ये सीजन भी टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दे। शो को एंटरटेनिंग बनाने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और अब तक कई स्टार्स से संपर्क कर चुके हैं। इस बीच खबर आई है कि, मेकर्स ने 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 10' की कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश से भी संपर्क किया है। दरअसल, तेजस्वी इन दिनों खतरों के खिलाड़ी में अपने चुलबुले नेचर की वजह से काफी चर्चा में हैं।

बता दें कि, तेजस्वी फिलहाल बिग बॉस जैसा रियलिटी शो नहीं करना चाहती हैं। तेजस्वी ने बताया कि, उन्हें बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया। एक बातचीत के दौरान तेजस्वी से बिग बॉस 14 में आने पर सवाल किया गया। जानें इस पर एक्ट्रेस ने क्या कहा...

बिग बॉस में जाने को लेकर तेजस्वी ने कही यह बात :

तेजस्वी ने बातचीत के दौरान कहा, "मुझे कई बार बिग बॉस का ऑफर मिला है। मेरे ख्याल से मुझे पहली बार शो का ऑफर तब आया था जब मैं सीरियल 'स्वरागिनी' कर रही थी। इस साल भी मुझे शो का ऑफर मिला, लेकिन अभी मैं फिक्शन शो करना चाहती हूं। आपको वो करना चाहिए जिसने करने के लिए आप यहां आए हो और वो है एक्टिंग। पहले मैं एक एक्ट्रेस हूं। हालांकि कहते हैं कि 'कभी नहीं' नहीं कहना चाहिए। लेकिन अगर मुझे मौका दिया जाता है तो मैं अभी फिक्शन शो करना चाहूंगी।"

वहीं अगर बिग बॉस शो की बात करे, तो 'बिग बॉस 14' के लिए अभी तक टीवी जगत की चर्चित एक्ट्रेस निया शर्मा, शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन, सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और विवियन डीसेना सहित कई सेलिब्रिटीज के नाम सामने आ चुके हैं। सलमान खान का शो 'बिग बॉस 14' के आने वाले दो महीनों में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि बिग बॉस 14 में जाने की खबरों को राजीव सेन और अध्ययन सुमन ने खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि, वो शो के हिस्सा नहीं हैं।

शो में हो सकते हैं ये बदलाव:

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल कंटेस्टेंट्स को पिछले सीजन्स की तरह वीकली बेसिस पर पेमेंट नहीं की जाएगी। इसके अलावा कंटेस्टेंट्स की एलिमिनेशन प्रक्रिया भी जुदा होगी। बिग बॉस के सदस्यों को कोरोना के मद्देनजर उनके टेंपरेचर लेवल और हाईजीन के आधार पर एलिमिनेट किया जा सकता है।

सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है, हर साल कंटेस्टेंट्स को हफ्तों के हिसाब से पेमेंट की जाती थी। इस साल कंटेस्टेंट्स को पहले से तय बजट पर साइन किया जाएगा। उन्हें हर हफ्ते पेमेंट नहीं की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT