फ़राज़ का ट्रेलर आउट
फ़राज़ का ट्रेलर आउट Social Media
मनोरंजन

#फराज़ का ट्रेलर आउट : एक ऐसे जांबाज की कहानी जिसने खुद से ऊपर चुनी इंसानियत

Deeksha Nandini

राज एक्सप्रेस। 'स्कैम 1992' जैसी वेब सीरीज बनाने वाले डायरेक्टर हंसल मेहता अपनी नई फिल्म 'फराज' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है। कपूर खानदान से एक और कलाकार बॉलीवुड में अपनी उड़ान भरने के लिए तैयार है। रणबीर और करीना कपूर खान के कजिन जहान कपूर हंसल मेहता निर्देशित फिल्म 'फराज' से फिल्मों में अभिनय शुरू कर रहे हैं। जहान, शशि कपूर के पोते हैं। फराज सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म है और इंसानियत और आतंकवाद के बीच वैचारिक सोच के अंतर को दिखाती है।

आतंकी हमले की कहानी:

फराज फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित हैं। इस फिल्म की कहानी 2016 को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुई एक आतंकी घटना को पर्दे पर दिखाती है। आतंकियों ने ढाका के एक कैफे में कई निर्दोषों को मार डाला था, तब मासूमों की जान बचाने के लिए आतंकियों के सामने एक नौजवान बेखौफ खड़ा हो गया था। यह फिल्म इसी घटना पर फिल्माई गई हैं। फिल्म 3 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म की रिलीज रोकने के लिए याचिका की थी दायर :

बता दें कि, हंसल मेहता ने जब से अपनी इस फिल्म की अनाउंसमेंट की है, तभी से इसकी रिलीज पर रोक की मांग की जा रही थी। इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए कुछ महीने पहले एक याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की गई थी। दरअसल इस आतंकी हमले में मारी गई दो लड़कियों की मांओं ने 'फराज' की रिलीज पर रोक लगाने के लिए केस दर्ज करवाया था। उनका आरोप था कि फिल्म में उनकी मृतक बेटियों को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। जिसे कोर्ट ने बाद में खारिज कर दिया था।

नवांतुक करेंगे डेब्यू :

हंसल मेहता की फिल्म फराज से बॉलीवुड में नए चेहरे शामिल होने वाले हैं जिसमे एक रणवीर- करीना कपूर के कजिन जहान कपूर होंगे साथ ही, परेश रावल के बेटे आदित्य रावल मुख्य भूमिका में हैंं। इस फिल्म का निर्माण अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार ने किया है। यह फिल्म 3 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT