ट्रिपलिंग का ट्रेलर हुआ लॉन्च, 21 अक्टूबर को होगा प्रीमियर
ट्रिपलिंग का ट्रेलर हुआ लॉन्च, 21 अक्टूबर को होगा प्रीमियर Pankaj Pandey
मनोरंजन

ट्रिपलिंग का ट्रेलर हुआ लॉन्च, 21 अक्टूबर को होगा प्रीमियर

Pankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। डिजिटल प्लेटफार्म ZEE5 ने फ्रैंचाइज़ी 'ट्रिपलिंग' के तीसरे सीजन का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। टीवीएफ फेम अरुणाभ कुमार इस सीजन के निर्माता हैं, जबकि निर्देशन नीरज उधवानी ने किया है। कहानी अरुणाभ कुमार और सुमीत व्यास की है। पटकथा सुमीत व्यास ने लिखी है और डायलॉग सुमीत व्यास और अब्बास दलाल के हैं। सुमीत व्यास, मानवी गगरू, अमोल पाराशर, कुमुद मिश्रा, शेरनाज़ पटेल और कुणाल रॉय कपूर की दमदार केमिस्ट्री और हल्के-फुल्के फैमिली ड्रामा का प्रीमियर 21 अक्टूबर को सिर्फ ZEE5 पर होगा।

ट्रिपलिंग बहुप्रतीक्षित नए सीज़न के साथ वापसी कर रहा है, जिसमें 5 एपिसोड शामिल हैं। चारु और चिन्मय (माता-पिता) के अलग होने की खबरों के इर्द-गिर्द ट्रिपलिंगसेंटर्स का यह सीजन, भाई-बहनों - चंदन, चंचल और चितवन को एक नए रोमांच पर - इस बार पहाड़ियों में अपने पैतृक घर जाने के लिए मजबूर करता है और इस बार अपने परिवार और अपने घर को खोने के डर से जूझते हुए, भाई-बहन अपने ही तरह अनूठे पैरेंट्स के साथ छोटे फैमिली एडवेंचर्स की एक सीरीज में शामिल हो गए हैं।

ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद सुमीत व्यास ने कहा, "ट्रिपलिंग मेरी गो-टू थेरेपी है, जहां मुझे कॉन्सेप्चुअलाइज करने, स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिखने, एक्टिंग करने, लार्जर पिक्चर में योगदान करने के साथ ही और बहुत कुछ करने का मौका मिला है। हर सीजन के साथ, मैं किरदारों और स्टोरीटेलिंग आर्क के करीब होता जा रहा हूं। यह सीज़न एक मैड राइड होने जा रहा है क्योंकि हम भाई-बहनों को पता चलता है कि अपने परिवार में सब 'क्रेजी' हैं। लेकिन एक बात जो मैं आपसे वादा कर सकता हूं, वह यह कि यह एक दिल को छू लेने वाली कहानी है, इसलिए बेहतर व्यूइंग एक्सपीरिएंस के लिए अपनी क्रेजी फैमिली के साथ इसको देखें।”

मानवी गगरू ने कहा, “हर बार जब हम ट्रिपलिंग की शूटिंग करते हैं, तो ऐसा लगता है कि एक तरह की घर वापसी हो रही है! हम सभी एक-दूसरे की खूबियों और अनूठेपन से इतने परिचित हो चुके हैं और एक-दूसरे के साथ इतने खुश रहते हैं कि यह लगभग एक असली परिवार जैसा लगता है। साथ ही, हर सीजन में हमें लंबे शेड्यूल के लिए बाहर जाना पड़ता है और यह एक ऐसी चीज है जिसे हम सब एंजॉय करते हैं। इस सीज़न में, हम मोर ड्रामा, मोर इमोशंस और खूब सारी हँसी और मस्ती के साथ वापस आ गए हैं।”

अमोल पाराशर ने कहा, “मैं इस शो और इस टीम का हमेशा आभारी हूं कि उन्होंने मुझे मेरा सबसे फेवरेट किरदार चितवन का रोल दिया। अपने करियर में मुझे अभी तक ऐसा किरदार नहीं मिला है जिसने इस क्रेजी ड्यूड जितना बड़ा असर छोड़ा हो। हर सीज़न के साथ, शो का फैनबेस बढ़ता जा रहा है और मुझे विश्वास है कि इस सीज़न के साथ भी, फैंस की वापसी होगी और दर्शकों की एक पूरी नई पीढ़ी भी आएगी क्योंकि वेब पर ट्रिपलिंग से बेहतर और कुछ भी उपलब्ध नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT