'काली पीली टेल्स' का ट्रेलर हुआ रिलीज़
'काली पीली टेल्स' का ट्रेलर हुआ रिलीज़ Social Media
टीवी शोज़

'काली पीली टेल्स' का ट्रेलर हुआ रिलीज़, कई मशहूर कलाकार आएंगे नजर

Author : Sudha Choubey

अमेज़न मिनी टीवी ने अपनी अगली सीरीज 'काली पीली टेल्स' (Kaali Peeli Tales) का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस ट्रेलर को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है और फैंस द्वारा इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बेहद मशहूर सितारों के अभिनय से सजी 'काली पीली टेल्स' में छह छोटी-छोटी कहानियां हैं, जो बेहद मजेदार हैं। इन कहानियों में मुंबई शहर में प्यार, बनते-बिगड़ते रिश्ते और जीवन की मुश्किलों को अच्छी तरह से दिखाया गया है।

ये कलाकार आएंगे नजर:

अदीब राईस के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में कई लोगों की लाइफ को छोटे-छोटे हिस्सों में दिखाया गया है। इमोशन, लव और ड्रामा का कंप्लीट डोज़ है ये ट्रेलर। वरुण तिवारी, मृण्मयी गोडबोले, काव्या थापर, रजित कपूर, सिद्धार्थ मेनन, गौरव अरोड़ा, मनका कौर, भुवन अरोड़ा, इनायत सूद, श्रीनिवास धागे, अभिषेक खन्ना, आकाश आहूजा जैसे कई दमदार कलाकार इस सीरीज में अहम भूमिका में नज़र आने वाले है। इस सीरीज को 20 अगस्त, 2021 को लॉन्च किया जाना है।

ऐसी होगी फिल्म:

इस एंथोलॉजी की प्रत्येक फिल्म रोमांस, शादी, बेवफाई, समलैंगिकता, माफी और तलाक के विषयों पर केंद्रित है, जो मौजूदा दौर में महानगर की जिंदगी और डिजिटल युग की अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए आपस के रिश्तों को बिल्कुल नहीं नजरिया से प्रस्तुत करती है। मुंबई में काली पीली टैक्सी बेहद प्रचलित है और यहां वहां की पहचान है, जो इस एंथोलॉजी की सभी कहानियों को एक साथ जोड़ने वाली कड़ी है। इन कहानियों का शीर्षक सिंगल झुमका, लव इन तडोबा, मैरिज 2.0, फिश फ्राई और कॉफी, हरा भरा और लूज एंड्स है।

इनका कहना:

मिनी टीवी की लाइब्रेरी में शामिल की गई इन नई कहानियों के बारे में बताते हुए, श्री विजय सुब्रमण्यम, डायरेक्टर एवं हेड ऑफ कंटेंट्स, अमेज़न मिनी टीवी और प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, "हम हमेशा अपने ग्राहकों को अमेज़न मिनीटीवी पर अलग-अलग तरह के कंटेंट्स उपलब्ध कराने का कोई भी मौका चूकते नहीं हैं। बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों ने इसमें काम किया है और हमारे दर्शकों के दिल में बस जाने वाली छोटी-छोटी 6 कहानियों को जीवंत किया है, जिसे देखते हुए हमें पूरा यकीन है कि, अमेज़न के हमारे ग्राहक मिनीटीवी पर उपलब्ध अलग-अलग तरह के खास कंटेंट्स के साथ इस विज़ुअल ट्रीट का आनंद लेंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT