KBC 13: अमन बाजपेयी ने 12 लाख 50 हजार के सवाल पर छोड़ा शो
KBC 13: अमन बाजपेयी ने 12 लाख 50 हजार के सवाल पर छोड़ा शो Social Media
टीवी शोज़

KBC 13: अमन बाजपेयी ने 12 लाख 50 हजार के सवाल पर छोड़ा शो, जानिए क्या है सही उत्तर

Author : Sudha Choubey

टेलीविजन का चर्चित रियलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के बुधवार के एपिसोड की शुरुआत लखनऊ के अमन बाजपेयी संग हुई। अमन ने अपनी बातों से अमिताभ बच्चन को काफी प्रभावित किया। 23 साल के अमन फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं और उनकी ख्वाहिश है कि, वे जीते हुए पैसों से शहर में फैमिली रेस्त्रां खोलेंगे। शो के दौरान अमन बाजपेयी ने 12 लाख 50 हजार रुपए जीते।

इस सवाल पर खेल को किया क्विट:

अमन बाजपेयी ने 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर खेल को क्विट करने का फैसला लिया। दरअसल, अमन के पास सभी लाइफलाइन्स खत्म हो गई थीं, जिसके बाद उन्होंने आगे रिस्क नहीं ली और खेल को छोड़ने का फैसला किया। अमन घर छह लाख 40 हजार की धनराशि जीतकर लेकर गए हैं।

पूछा गया था ये सवाल:

12 लाख 50 हजार के लिए अमन बाजपेयी को पूछा गया कि, साल 1993 और 1996 के बीच कार्यरत राष्ट्रीय मानव आयोग के पहले अध्यक्ष कौन थे? 

  • जस्टिस जे एस वर्मा

  • जस्टिस ए एस आनंद

  • जस्टिस रंगनाथ मिश्रा

  • एम् एन वेंकटचलैया 

अमन का ध्यान एम् एन वेंकटचलैया की तरफ जा रहा था, लेकिन उन्होंने खेल क्विट करने का फैसला किया। इस सवाल का सही जवाब 'जस्टिस रंगनाथ मिश्रा' है।

अमिताभ बच्चन से मिलने का सपना हुआ पूरा:

बता दें कि, शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की हॉट सीट पर बैठने के बाद अमन बाजपेयी के लिए सबसे खास पल था, सदी के महानायक के मुंह से अपना नाम सुनना। अमन बताते हैं कि, कोरोना की वजह अमिताभ बच्चन से हाथ मिलाना या पैर छूना मना है। लेकिन मैं खुद को रोक नहीं पाया और मौका मिलते ही इनके पैर छू लिए। अमन ने बताया कि, "मेरे पिता का सपना भी अमिताभ जी से मिलने का पूरा हो गया। आज मेरे माता पिता को मुझ पर गर्व है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT