Earthquake Tremors in Saurashtra-Kutch of Gujarat
Earthquake Tremors in Saurashtra-Kutch of Gujarat  Social Media
भारत

गुजरात: सौराष्ट्र-कच्छ इलाकों में रात से अब तक 10 बार महसूस हुआ भूकंप

Author : Kavita Singh Rathore

गुजरात। जहां, पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। वहीं, भारत के कुछ राज्य कोरोना के साथ ही भूंकप के झटकों का भी सामना कर रहे हैं। हाल ही में कई राज्यों में आए दिन भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों की मुश्किलें व डर और अधिक बढ़ रहा था। वहीं, आज गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ इलाकों से भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबर सामने आई है। हैरानी की बात यह है कि, यहाँ यह भूकंप के झटके 1 बार नहीं लगातार 10 बार महसूस किए गए हैं।

भूकंप की तीव्रता :

बताते चलें, गुरुवार को गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के यह झटके यहां मंगलवार रात 12 बजकर 19 मिनट से महसूस होने शुरू हुए थे। इसके बाद 6 घंटे में यहां लगातार 10 बार महसूस किए गए। रात से अब तक यहां कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। यह क्रमशः इस समय 12:34, 1:26, 2:13, 2:54, 2:59 और फिर गुरुवार की सुबह 6 बजकर 21 मिनट पर महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी -NCS) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.1 से 3.3 तक मापी गयी।

कई लोग रहे रात भर घरों से बाहर :

गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ इलाकों में आए इन भूकंप के महसूस किये जाने की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा साझा की गई। खबरों के अनुसार, यहां झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ कर खड़े हो गए। इतना ही नहीं यहां के लोग रात भर सो नहीं पाए और कई लोग रात भर घरों से बाहर ही रहे। हालांकि, यह भूकंप के झटके बहुत हल्के थे। इन भूकंप के झटकों से फ़िलहाल किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

कहां-कहां महसूस किए गए भूकंप के झटके :

गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ इलाकों में पोरबंदर के पास 7, जामनगर के लालपुर में 2 और कच्छ में भूकंप का 1 झटका महसूस किया गया। फिलहाल इन इलाकों में डरका माहौल है। जबकि, जामनगर के लालपुर में देर रात 2 बजकर 21 मिनट पर और 2:59 पर 2.5 तीव्रता के और कच्छ में सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर 2.3 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जामनगर से 28 किमी दूर दक्षिण-पूर्व में स्थित था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT