कोरोना वायरस! COViD-19
कोरोना वायरस! COViD-19 Social Media
भारत

कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया अस्पताल स्टाफ, 108 क्वारेंटाइन

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस का संकट देशभर में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से 108 लोगों के स्टाफ को क्वारन्टीन कर दिया गया है। इन 108 लोगों में से सीनियर डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ शामिल है। कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

बता दें कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में कुछ डॉक्टर और नर्स आए थे। फिर इनके संपर्क में अस्पताल के दूसरे कर्मी भी आए। एहतियातन प्रशासन ने अस्पताल के कुल 108 लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया है। इन 108 लोगों में से 23 को अस्पताल में ही क्वारेंटाइन किया गया है, जबकि 85 लोगों को होम क्वारेंटाइन का आदेश दिया गया है।

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी कुछ डॉक्टर कोरोना मरीजों के संपर्क में आए थे। इसके बाद उन्हें भी क्वारेंटाइन कर दिया गया था।

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 386 हो गई है, जबकि 6 लोगो की मौत हो चुकी है। वही देश मे कोरोना का आंकड़ा 3200 हो गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT