कड़े इतजामों के साथ 10-12वीं के बोर्ड एग्‍जाम शुरू
कड़े इतजामों के साथ 10-12वीं के बोर्ड एग्‍जाम शुरू Social Media
भारत

Uttarakhand Board Exam 2022 : कड़े इंतजामों के साथ 10-12वीं के बोर्ड एग्‍जाम शुरू

Priyanka Sahu

Uttarakhand Board Exam 2022 : उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) द्वारा परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई हैं और आज 28 मार्च से उत्तराखंड में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं।

19 अप्रैल तक चलेंगे एग्जाम :

उत्तराखंड में दसवीं और बारहवीं के बोर्ड एग्‍जाम साथ ही हो रहे हैं, इस दौरान दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। पहली पाली में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक हाईस्कूल की परीक्षाएं होंगी। इसके बाद दूसरी पाली में दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक इंटर की परीक्षाएं होंगी। अब यह एग्‍जाम 19 अप्रैल तक चलेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड बोर्ड के एग्‍जाम इस बार 2.42 लाख से भी अधिक छात्र दे रहे हैं। इनमें से दसवीं और बारहवीं दोनों में से एक-एक लाख से अधिक छात्र शामिल हैं, इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में कुल 1,333 एग्‍जाम सेंटर बनाए गए हैं, इसमें से 191 को संवेदनशील और 18 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

परीक्षा केंद्रों से 100 मीटर तक धारा 144 लागू :

तो वहीं, परीक्षाओं में सभी नियमों का पालन किया जाएगा, फिर चाहे वो परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने का हो या कोविड प्रोटोकॉल। परीक्षा में नकल न हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस की तैनाती से लेकर उड़नदस्ते तक की व्यवस्था की गई है। साफ तौर पर कह दिया है कि, परीक्षा केंद्रों से 100 मीटर तक धारा 144 लागू होगी।

इसके अलावा महामारी कोरोना का संक्रमण की रफ्तार अब भले की कम हो, लेकिन फिर भी परीक्षाओं के दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। मास्क, सामाजिक दूरी और सेनिटाइजर के उपयोग के साथ ही एक कक्ष में कम छात्रों को बैठाने की व्यवस्था की गई है, साथ ही जो स्टूडेंट्स को सर्दी-जुकाम या बुखार की शिकायत होगी, उन स्टूडेंट्स के बैठने का अलग रूम बनाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT