कोरोना की दूसरी लहर : जानलेवा संक्रमण से जूझते 269 डॉक्टरों ने गंवाई जान!
कोरोना की दूसरी लहर : जानलेवा संक्रमण से जूझते 269 डॉक्टरों ने गंवाई जान! Social Media
भारत

कोरोना की दूसरी लहर : जानलेवा संक्रमण से जूझते 269 डॉक्टरों ने गंवाई जान!

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देशभर में न जाने कोरोना का ग्रहण कब खत्‍म होगा। कोरोना की दूसरी लहर में वायरस का संक्रमण बेहद ही घातक रहा है। तो वहीं, दूसरी ओर कोरोना काल में भी डॉक्‍टर्स अपनी जिम्‍मेदारी से अपनी जान पर खेलकर इस बीमारी की चपेट में आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जिन्‍हें (डॉक्‍टरों) देश में कोरोना वॉरियर के नाम की पहचान दी गई है। इस बीच अब यह खबर सामने आ रही है कि, महामारी की दूसरी लहर के दौरान 269 डॉक्टरों की कोरोना के कारण मौत हो गई है।

269 डॉक्टरों की कोरोना से मौत :

महामारी कोरोना लोगों को इस कदर अपने गिरफ्त में ले रहा है कि, उनकी मौत हाे रही है और कुछ लोग ठीक भी हो रहे हैं। महामारी का सामने आकर मुकाबला कर डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी भी इस घातक वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण 269 डॉक्टरों की जान जा चुकी है। इन डॉक्टरों में ज्यादातर की उम्र 30 से 55 साल के बीच थी।

किस राज्‍य में कितने डॉक्टरों की मौत-

आईएमए के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में संक्रमण से मरने वाले डॉक्टरों की संख्या सबसे ज्यादा दर्ज की गई। संक्रमण से जूझते हुए इन राज्‍यों में इनते डॉक्‍टरों की मौत हुई है-

  • बिहार में 78 डॉक्‍टरों की मौत

  • उत्तर प्रदेश में 37 डॉक्‍टरों की मौत

  • दिल्ली में 28 डॉक्‍टरों की मौत

  • आंध्र प्रदेश में 22 डॉक्‍टरों की मौत

  • तेलंगाना में 19 डॉक्‍टरों की मौत

  • महाराष्ट्र में 14 डॉक्‍टरों की मौत

  • पश्चिम बंगाल में 14 डॉक्‍टरों की मौत

देश के मशहूर डॉक्टर का भी कोरोना से निधन :

इसके अलावा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व अध्यक्ष डॉ केके अग्रवाल का भी कोरोना संक्रमण की वजह से कल (17 मई) को निधन हो गया, दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल में आखिरी सांस ली। कोरोना से संक्रमित होने के बाद वे राजधानी दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था। पिछले दिनों ज्यादा तबीयत खराब होने की वजह से उनको वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया था। उसके बाद से उनकी हालत में कोई सुधार नहीं देखा जा रहा था। कोरोना से लंबी लड़ाई के बाद डॉ केके अग्रवाल आखिरकार वो जिंदगी की जंग हार गए।

देश में कोरोना के मामले :

अगर देश में कोरोना के मामले की बात करें तो आज देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 2 लाख 63 हजार 533 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 4 हजार 329 नए लोगों की मौत हुई है, जो कि एक दिन में हुई सबसे ज़्यादा मौतें हैं एवं 4,22,436 नए लोग डिस्चार्ज हुए हैं। नए मामले के बाद अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हुई। मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई है और कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,15,96,512 हुई। देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,53,765 है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT