झारखंड में राशन नहीं देने पर एक दुकानदार की पीट-पीटकर की गई हत्या
झारखंड में राशन नहीं देने पर एक दुकानदार की पीट-पीटकर की गई हत्या  Social Media
भारत

झारखंड में राशन नहीं देने पर एक दुकानदार की पीट-पीटकर की गई हत्या

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एक 45 वर्षीय युवक सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए अपने गांव के लोगों को कह रहा था, लेकिन गांव वालों ने उसकी न सुनते हुए उसकी पिटाई कर डाली। गंभीर पिटाई की वजह से उसकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार को पलामू जिले के चाक उदयपुर की है।

45 वर्षीय युवक काशी साव ने गांव के चार लोगों को गांव में घूमने की बजाय घर में क्वारंटाइन रहने के लिए सलाह दी। काशी एक किराने की दुकान चलाता है और ये हमलावर उसकी दुकान पर पहुंचे थे और फिर वहां पर तोडफ़ोड़ की गई थी, यहीं पर उसे पीटा गया और बाद में गंभीर हालात में उसे अस्पताल ले जाया गया। गंभीर चोट आने के कारण काशी साव ने दम तोड़ दिया।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात 8 बजे पूरे देश में लॉकडाउन करने के लिए आह्वान किया था और सबसे हाथ जोड़कर विनती की थी कि सभी अपने घरों में 21 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन हो जाए। देश के कई हिस्सों में इसका पालन किया जा रहा, लेकिन कई लोग ऐसे हैं कि इसे मानने से इनकार करते हुए घरों से बाहर निकल रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT