काल बना कोरोना: बिहार में मजदूरों के साथ दर्दनाक हादसा
काल बना कोरोना: बिहार में मजदूरों के साथ दर्दनाक हादसा Social Media
भारत

काल बना कोरोना: बिहार में मजदूरों के साथ दर्दनाक हादसा- 9 की गई जान

Priyanka Sahu

राज एक्सप्रेस। देश में महामारी कोरोना की आपदा सभी के लिए एक मुसीबत एवं कोरोना मजदूरों के लिए काल बनकर आया है, क्‍योंकि लॉकडाउन की मार झेल रहे प्रवासी मजदूरों के साथ अनहोनी की घटनाएं लगातार हो रही है और वे सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला आज बिहार से सामने आया है कि, यहां भागलपुर में मजदूरों के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है।

ट्रक-बस की आमने-सामने से टक्कर :

लॉकडाउन की मार झेल रहे प्रवासी मजदूरों के साथ अब बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में आज मंगलवार सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक ट्रक और बस की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हुई, जिसमें 9 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। भागलपुर के भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला शुरू किया।

खबरों के मुताबिक, इस हादसे में घायल लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मायागंज रेफर कर दिया। वहीं ट्रक के मलबे मे दबे सभी शवों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। मृतक पश्चिम चंपारण के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इसके अलावा मौके पर मौजूद प्रशासन क अधिकारियों के मुताबिक ये बात सामने आई है कि, मजदूर से भरे ट्रक की बस से टक्कर होने के बाद ट्रक पलट गया और खाई में जा गिरा, जिससे मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा :

बताया जा रहा है, नवगछिया जीरो माइल में चालक से गुहार लगा कर सभी साइकिल सवार प्रवासी मजदूर ट्रक पर सवार हो गये थे, जो करीब चार किलोमीटर ही आगे तक आए और फिर उनके साथ ये दर्दनाक हादसा हो गया। वहीं दूसरी ओर से आ रही बस श्रमिक एक्सप्रेस में भी प्रवासी मजदूर सवार थे और इन दोनों वाहनों के आमने-सामने की टक्‍कर से ये दुर्घटना हुई। वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक बस चालक की गलती के कारण यह हादसे होने की बात समाने आ रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT