गलवान विवाद पर वायुसेना प्रमुख की दो टूक
गलवान विवाद पर वायुसेना प्रमुख की दो टूक Social Media
भारत

गलवान विवाद पर वायुसेना प्रमुख की दो टूक- हम जवाब के लिए तैयार व सतर्क

Priyanka Sahu

गलवान विवाद: पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों के बाद तनाव और बढ़ गया है, इसी के मध्य भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने आज शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की, जिसमें उन्‍होंने ये बात कही है...

दरसअल, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया एकेडमी फॉर कम्पाइनड ग्रेजुएशन परेड के लिए हैदराबाद पहुंचे, यहां उन्‍होंन वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ने पासिंग आउट परेड के दौरान वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि, ''भारत शांति स्थापित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, लेकिन गालवान घाटी में दिए गए "बलिदान" को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।'' इतना ही नहीं इस दौरान वायुसेना प्रमुख ने लद्दाख में भारत-चीन के सैनिकों के गालवान घाटी में हुई संघर्ष पर कहा-

अत्यधिक चुनौतीपूर्ण हालातों में वीरतापूर्ण कार्रवाई ने किसी भी कीमत पर भारत की संप्रभुत्ता की रक्षा की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाया है।
वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया

देश के लिए 20 जवानों ने कुर्बान की जान :

आगे उन्‍होंने ये भी कहा कि, हम किसी भी कीमत पर अपनी संप्रभुता की रक्षा करेंगे। हमारे सशस्त्र बल सतर्क हैं। एलएसी पर छोटी-सी सूचना पर हम हालात संभालने को तैयार हैं। हम किसी भी आकस्मिकता का जवाब देने को तैयार हैं। भारत और चीन सेना के बीच हुई झड़प में हमारे 20 जवानों ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की। वहीं, सूत्रों के मुताकिब, इस झड़प में चीन के 40 सैनिकों की भी मौत या फिर घायल हुए जाने की बात सामने आई है।

भदौरिया ने किया लेह-श्रीनगर का दौरा :

बताया गया है कि, वायुसेना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने 2 दिनों में लेह और श्रीनगर का दौरा किया और वायुसेना प्रमुख ने तैयारियों के संबंध में पूरी जानकारी ली।

लेह-लद्दाख में बढ़ी गतिविधियां :

बताते चलें कि, भारत के चीन के साथ जारी तनाव के मध्‍य भारतीय सेना ने भी पूरी तरह से तैयार है और वायुसेना ने भी लेह-लद्दाख में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं एवं चीन के जारी तनातनी को लेकर वायुसेना पूरी तरह से अलर्ट है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT