कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व CM जोगी को आया हार्ट अटैक
कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व CM जोगी को आया हार्ट अटैक Social Media
भारत

कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व CM जोगी को आया हार्ट अटैक

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। देश में एक तरफ कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से हाहाकार मचा है, तो वहीं दूसरी ओर अन्‍य लोग अन्‍य बीमारी के चपेट में भी हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी को आज हार्ट अटैक आया, जिसके बाद वह यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं और डाक्टरों ने उनकी हालत बेहद गंभीर बताई है।

पारिवारिक सूत्रों द्वार सामने आई जानकारी के अनुसार, अजीत जोगी सुबह व्हील चेयर पर घर में घूम रहे थे, इसी दौरान वह बेहोश हो गए। फिर इसकी सूचना तुरंत ही नारायणा अस्पताल को दी गई, जिसके बाद वहां से तत्‍काल ही एक डाक्टर उनके घर पहुंचे और वहीं पर सीपीआर चालू करवाया गया और सीपीआर देते हुए उन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

वेंटीलेटर पर हैं अजीत जोगी :

राजधानी के नारायणा अस्पताल के निदेशक डा.सुनील खेमका ने अभी जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया कि, अजीत जोगी का ईसीजी एवं पल्स वापस आ गया है यानी उनका हृदय सामान्य होने की स्थिति में आ गया है, लेकिन रेस्पिरेशन सामान्य नहीं हुआ है। फिलहाल उनकी हालत गंभीर है और वह वेंटीलेटर पर हैं।

CM बघेल ने की जोगी के बेटे से चर्चा :

इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व CM अजित जोगी के बेटे अमित जोगी से फोन पर बात करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है और अजीत जोगी का हालचाल जाना। साथ ही CM भूपेश बघेल ने कहा कि, चिंता न करें अजीत जोगी के स्वास्थ्य के संबंध में राज्य सरकार द्वारा हर संभव पहल की जाएगी। इस बारे में उन्‍होंने ट्वीट कर खुद जानकारी दी है

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT