अमित शाह ने SSB की 5 सीमा चौकियों का किया उद्घाटन
अमित शाह ने SSB की 5 सीमा चौकियों का किया उद्घाटन Social Media
भारत

अमित शाह ने SSB की 5 सीमा चौकियों का किया उद्घाटन, संबोधित करते हुए कही यह बात

Sudha Choubey

बिहार, भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बिहार (Bihar) के दौरे पर है। बिहार के किशनगंज में आज अमित शााह का दूसरा दिन है। किशनगंज पहुंचे अमित शाह ने सुप्रसिद्ध बूढ़ी काली मंदिर में माँ के दर्शन कर देश व बिहारवासियों की समृद्धि की कामना की। इसके बाद वह SSB कैंप BOP फतेहपुर पहुंचे। यहां पर BSF, SSB, ITBP के डीजी के साथ बैठक की, उनका हौसला बढ़ाने के साथ उन्हें कई निर्देश भी दिये। इसके साथ ही अमित शाह ने बिहार के किशनगंज में SSB की 5 सीमा चौकियों का उद्घाटन किया। उन्होंने SSB की 5 सीमा चौकियों के उद्घाटन समारोह को संबोधित भी किया।

अमित शाह ने कही यह बातें:

बिहार के किशनगंज में SSB की 5 सीमा चौकियों के उद्घाटन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "दिल्ली में बैठकर सोचते हैं, तो लगता है कि, सभी सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले सशस्त्र बलों में सबसे सरल ड्यूटी आपकी है, क्योंकि दोनों देशों (नेपाल और भूटान) से हमारे मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। उन्होंने आगे कहा कि, लेकिन जब कोई सीमा पर आता है, तो मालूम पड़ता है कि सबसे कठिन ड्यूटी आपकी है क्योंकि यह खुली सीमा है।"

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान कहा कि, "जब कोई सीमा पर आता है, तो मालूम पड़ता है कि, सबसे कठिन ड्यूटी आपकी है क्योंकि यह खुली सीमा है। बिहार के किशनगंज में एसएसबी के 5 बीओपी के उद्घाटन के अवसर पर शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर में व्याप्त नक्सलवाद के खिलाफ एसएसबी के जवानों ने कड़ी लड़ाई लड़ी है। परिणामस्वरूप, बिहार और झारखंड क्षेत्रों में नक्सलवाद समाप्त होने के कगार पर है, हम यह भी कह सकते हैं कि यह यहाँ समाप्त हो गया है।"

इससे पहले कल अमित शाह ने पूर्णिया में लालू यादव व नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने लालू यादव को नसीहत दी कि कहीं नीतीश कुमार फिर से पाला न बदल लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT