असम में आवागमन के लिए लोगों को मिली 3 दिवसीय राहत
असम में आवागमन के लिए लोगों को मिली 3 दिवसीय राहत Priyanka Sahu -RE
भारत

असम में आवागमन के लिए लोगों को मिली 3 दिवसीय राहत

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। देशभर कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जारी लॉकडाउन के बीच इस राज्‍य की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली है। अब असम के लोगों को एक से दूसरे जिलों में तीन दिन तक आवागमन जारी रहेगा।

असम सरकार ने दी आवागमन की मंजूरी :

दरअसल, असम सरकार ने आज शनिवार से 3 दिनों के लिए एक जिले से दूसरे जिले में लोगों के आवागमन की मंजूरी दे दी है, लेकिन राज्य में दुकानों और पार्लरों आदि को अभी खोलने की अनुमति नहीं दी गई हैं।

निजी वाहन से यात्रा करने के लिए पास जारी :

इस बीच राज्य में 12000 लोगों को निजी वाहन से यात्रा करने के लिए आज पास जारी किये जाने के साथ ही 12600 लोगों को राज्य परिवहन निगम की बसों के जरिये सफर करने की अनुमति दी गई है। बसों में यात्रा करने के लिए एसएमएस के जरिये टिकट भेजे जाएंगे और सिर्फ वहीं लोग यात्रा कर सकेंगे, जिनके पास एसएमएस के जरिये भेजा गया वैध टिकट होगा।

  • इस दौरान बसों में सवार लोगों के सवार होने और उतरने की जगह को चिह्नित करने, सोशल डिस्टेंसिंग और निजी स्वच्छता जैसे उपाय किये गये हैं।

  • राज्य में 30000 से अधिक लोगों को निजी वाहन से यात्रा करने की इजाजत दी गई है, जबकि 41000 लोगों को राज्य परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा करने की अनुमति मिली है।

  • वहीं मरीजों तथा उसकी देखभाल करने वाले लोगों को आवागमन की अनुमति दी गई है।

  • साथ ही विभिन्न जिलों में फंसे लोगों, छात्रों और प्रवासी श्रमिकों को अनुमति लेकर राज्य परिवहन निगम के बसों के जरिये यात्रा की इजाजत दी गई है।

  • यदि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि तीन मई के बाद बढ़ाई जाती है, तो राज्य में इसी तरह से लोगों को यात्रा करने की अनुमति दी जा सकती है।

मुख्य सचिव ने बताया :

राज्य के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण ने बताया कि, राज्य में जारी लॉकडाउन में ढील नहीं दी जाएगी। राज्य सरकार ने अभी तक दुकानों और ब्यूटी पार्लरों को खोलने के बारे में फैसला नहीं लिया है।

दुकान खोले जाने पर 27 अप्रैल को फैसला :

इस दौरान असम के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण ने यह भी कहा है कि, दुकानों को खोले जाने के संबंध में 27 अप्रैल को फैसला लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि, गृह मंत्रालय द्वारा शुक्रवार की देर रात कुछ शर्तों के साथ सभी दुकानोंं को आज से खोलने की छूट दे दी है। इस आदेश के बाद से ही राज्य में भी दुकानों को लेकर भ्रम की स्थिति बन गयी थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT