सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में डाला वो‍ट
सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में डाला वो‍ट Priyanka Sahu -RE
भारत

Assam Municipal Polls : असम में चुनाव, सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में डाला वो‍ट

Priyanka Sahu

Assam Municipal Polls : इन दिनों पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है, इस बीच आज रविवार (6 मार्च) को असम राज्‍य में 80 नगरपालिका बोर्डों के 977 वार्डों में चुनाव हो रहा है, जिसके चलते सुबह से ही मतदाताओं का मतदान केंद्र पर ताता लगा हुआ है। यहां इतिहास में ऐसा पहली बार है जबइलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन यानी EVM के जरिये मतदान हो रहे हों।

चुनाव के लिए मतदान शुरु :

दरअसल, असम में 80 नगरपालिका बोर्डों के 977 वार्डों में आज सुबह 8 बजे से चुनाव के मतदान की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, जो शाम 4 बजे तक जारी रहेगी और इस बार असम नगरपालिका चुनाव के लिए चुनावी मैदान में 2,532 उम्मीदवार उतरे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 825 उम्मीदवार भाजपा के हैं। कांग्रेस ने 706 उम्मीदवार, जबकि 243 अगप ने उम्मीदवार हैं। जानकारी के लिए बताते चलें कि, 80 नगरपालिका वार्डों के लिए कुल 16,73,899 मतदाता हैं, जिनमें 8,32,348 पुरुष मतदाता हैं और 8,41,534 महिला मतदाता हैं, इसके साथ ही 17 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।

सर्बानंद सोनोवाल ने किया मतदान :

असम में 80 नगरपालिका बोर्डों के 977 वार्डों में हो रहे चुनाव के लिए असम के केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सर्बानंद सोनोवाल भी मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ के पोलिंग बूथ-23 में वो‍ट डाला है। असम नगरपालिका चुनाव के लिए वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सर्बानंद सोनोवाल ने अपनी प्रतिक्रिया में यह बात भी कही कि, "बीजेपी ने असम में जितने काम किए हैं उससे जनता खुश है और उनका कहना है कि बीजेपी ही जनता को विकास के रास्ते पर ले जा सकती है।"

9 मार्च को होगी वोट की काउंटिंग :

बता दें कि, असम में स्थानीय निकाय चुनाव में पहली बार ईवीएम के जरिए मतदान हो रहे हैं। आज 6 मार्च को वोटिंग होने के बाद वोट की काउंटिंग आगामी 9 मार्च को होगी। राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा, "ईवीएम के इस्तेमाल से परिणाम जल्द घोषित करने में मदद मिलेगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT