नेशनल हेराल्ड के दफ्तर समेत कई ठिकानों पर ED का छापा
नेशनल हेराल्ड के दफ्तर समेत कई ठिकानों पर ED का छापा Social Media
भारत

बड़ी कार्रवाई: नेशनल हेराल्ड के दफ्तर समेत कई ठिकानों पर ED का छापा, टीम कर रही छानबीन

Sudha Choubey

दिल्ली, भारत। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छानबीन तेज कर दी है। ऐसे में ईडी ने आज दिल्ली और कोलकाता समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर भी छापेमारी की है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में मौजूद हैं, और तलाशी अभियान चला रहे है। नेशनल हेराल्ड मामले में देश भर में 14 लोकेशन पर छापेमारी की गई। इसमें नेशनल हेराल्ड का दफ्तर भी शामिल है। बताया जा रहा है कि, ईडी ने हेराल्ड हाउस की चौथी मंजिल पर सर्च कर रही है। यहां नेशनल हेराल्ड का पब्लिकेशन ऑफिस है, ईडी सुबह 10 बजे हेराल्ड हाउस में दाखिल हुई थी। ED नेशनल हेराल्ड और उससे जुड़ी कंपनियों के अकाउंट्स खंगाल रही है। वहीं, कांग्रेस सांसद उत्तर रेड्डी ने ईडी के छापेमारी को लेकर कहा है कि, यह चौंकाने वाला है। यह राजनीतिक बदले के अलावा कुछ भी नहीं है।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी से हो चुकी है पूछताछ:

बता दें कि, ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में हाल ही में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ की थी। उधर, कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ देशभर में सत्याग्रह किया था। बता दें, इस मामले में सोनिया और राहुल गांधी दोनों आरोपित हैं। दोनों नेताओं पर सेक्शन 120 (B)(आपराधिक षडयंत्र) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज हैं। फ़िलहाल, सोनिया और राहुल गाँधी और अभी जमानत पर हैं।

सोनिया गांधी से तीन दिन तक हुई पूछताछ:

आपको बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में सोनिया गांधी से इस मामले में तीन दिन तक पूछताछ की थी। तीन दिन की पूछताछ में ईडी ने सोनिया गांधी से 100 से ज्यादा सवाल पूछे गए थे। पूछताछ के दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। सोनिया गांधी से पूछताछ का सिलसिला 18 जुलाई को शुरू हुआ था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT