JDU विधायक बीमा भारती के बयान पर भड़के नीतीश कुमार
JDU विधायक बीमा भारती के बयान पर भड़के नीतीश कुमार Social Media
भारत

JDU विधायक बीमा भारती के बयान पर भड़के नीतीश कुमार, चेतावनी देते हुए कही यह बात

Sudha Choubey

पटना, भारत। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पूर्व मंत्री और जदयू विधायक भारती (Bima Bharti) से काफी नाराज हैं। बीमा भारती को अपने ही सरकार के मंत्री लेसी सिंह (Lacy Singh) पर आरोप लगाना महंगा पड़ गया। बीमा भारती के बयानों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी आपत्ति जताते हुए, चेतावनी तक दे दी है।

बता दें कि, पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव का हालचाल जानने पहुंचे नीतीश कुमार, जब अस्पताल से बाहर निकले तो पत्रकारों के सवाल के बाद नीतीश कुमार का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने इस दौरान इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

नीतीश कुमार ने कही यह बात:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीमा भारती के बयान पर नाराजगी जताई है। उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा कि, "मैंने उनको(बीमा भारती) भी 2014 और 2019 में मौका दिया था और इस बार दिया। यह संभव नहीं है कि, पार्टी में जितने लोग हैं, वो सभी मंत्री बनें। मुझे आश्चर्य हुआ है कि, इस तरह से कौन बोलता है?"

बीमा भारती के बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, "लेशी सिंह को जो कुछ भी दिया गया है, वो बिल्कुल ठीक है। अगर पार्टी से कोई इस तरह का बयान देता है, तो पहले समझाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी, लेकिन अगर किसी का इधर-उधर का मन है, तो वो अपना सोचे।"

बीमा भारती ने मंत्री लेसी सिंह पर लगाया यह आरोप:

आपको बता दें कि, बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और रुपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती का आरोप है कि, मंत्री लेसी सिंह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहती हैं। मेरी बेटी को पहले हार का सामना करवाया, इसके बाद मुझे भी परेशान करती हैं। उनका आरोप है कि, लेसी सिंह के विरोध में जो भी बोलता है, उसकी हत्या करवा देती हैं। इसलिए जल्द से जल्द लेसी सिंह को मंत्री पद से इस्तीफा लेना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT