Bihar NGO Kitchen Blast
Bihar NGO Kitchen Blast Social Media
बिहार

मिड-डे-मील बनाते वक्‍त जोरदार धमाका, सड़कों पर बिखरे चीथड़े

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। बिहार के मोतिहारी में सुगौली प्रखंड में आज तड़के एक बड़ा हादसा हुए जाने की खबर सामने आ रही है। यहां लगभग चार बजे के आस-पास 'मिड डे मील' का खाना बनाते वक्‍त ब्वॉयलर फटा और जोरदार धमाका हुआ। यह घटना मोतिहारी के सुगौली में एक एनजीओ के किचन (Bihar NGO Kitchen Blast) में यह हादसा हुआ है।

शवों के चीथड़े सड़कों पर बिखरे :

यह धमाका कितना जबरदस्‍त होगा, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, क्‍योंकि इस धमाके के कारण मकान के परखच्चे ही उड़ गये एवं कई शवों के चीथड़े सड़क पर बिखरे पड़े मिले। जैसे ही धमाके की आवाज लोगों ने सुनी वह सहम गये, दहशत का माहौल मच गया। इस दर्दनाक घटना के बाद से ही वहां के लोगों में चीख-पुकार मच गई, हालांकि स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी, सूचना मिलते ही मौके पर घटनास्थल पर पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, साथ ही राहत और बचाव कार्य जारी है।

मृतकों की सही संख्या स्पष्ट नहीं :

इस घटना के दौरान कई लोगों की मौत भी हुई, फिलहाल अभी मृतकों की संख्या का कितनी है, इसकी सही जानकारी नहीं मिली है, क्योंकि कुछ शवों के चीथड़े उड़े हैं, परंतु मरने वालों की अनुमानित संख्या 4 से 6 के बीच हो सकती है, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिन्‍हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि, इस दर्दनाक घटना सुनते ही पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री विधायक रामचंद्र सहनी भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार यह बात पता चली है कि, यहां नव प्रयास नाम की एक संस्था, जो सरकारी स्कूलों में 'मिड डे मील' पहुंचाने का काम करती है, इसमें करीब 12 से भी अधिक कारीगर कार्य करते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT