बिहार चुनाव की सरगर्मियां तेज- आज CM नीतीश से मिले जेपी नड्डा
बिहार चुनाव की सरगर्मियां तेज- आज CM नीतीश से मिले जेपी नड्डा Priyanka Sahu -RE
बिहार

बिहार चुनाव की सरगर्मियां तेज- आज CM नीतीश से मिले जेपी नड्डा

Priyanka Sahu

बिहार: बिहार में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चली है एवंं चुनाव से पहले सभी पार्टियांं अपनी तैयारियों को लेकर नेताओं से मुलाकात करनेे का सिलसिला जारी हो गया है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के दो दिवसीय दौरे पर है, इस दौरान उन्‍होंने आज राज्‍य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है।

मां पटनदेवी मंदिर में की पूजा-अर्चना :

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के पहले आज सुबह पटना में स्थित मां पटनदेवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर बिहार की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद वह सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पहुंचे, यहां भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात हुई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अणे मार्ग में हुई इस मुलाकात के दौरान बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल और जदयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी मौजूद थे। इसी बीच ये कयास लगाए जा रहे है कि, बीजेपी-जेडीयू के बीच सीट बंटवारे पर फैसला हो सकता है।

एनडीए की रणनीतियों पर चर्चा :

बताया जा रहा कि, दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए की ओर से अपनाई जाने वाली रणनीतियों पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, बैठक में सीट शेयरिंग पर भी बातचीत हुई।

इस दौरान ये बात भी सामने आ रही है कि, बातचीत के बाद सीट शेयरिंग फॉम्यूले को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता और गृह मंत्री अमित शाह से भी चर्चा की जाएगी। बिहार में बीजेपी और जेडीयू के अलावा एनडीए का तीसरा सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी है। एलजेपी और जेडीयू के बीच संबंधों में पिछले कुछ महीनों से तनातनी चल रही है, ऐसे में ये मुद्दा भी बैठक में उठ सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT