आपदा मे मौत के बाद मुआवजा नहीं मिलने पर कार्रवाई का दिया निर्देश
आपदा मे मौत के बाद मुआवजा नहीं मिलने पर कार्रवाई का दिया निर्देश Social Media
बिहार

नीतीश ने महामारी, दुर्घटना और आपदा में मौत के बाद तय मुआवजा नहीं मिलने पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश

News Agency

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोराना महामारी, दुर्घटना और आपदा में मौत होने के लंबे समय बाद भी पीड़ित परिवार को निर्धारित मुआवजा नहीं दिये जाने की शिकायत पर कड़ा रुख इख्तियार करते हुए आज अधिकारियों को इन मामलों पर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। श्री कुमार से सोमवार को यहां चार, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के दौरान मुजफ्फरपुर जिला से आयी एक महिला ने कहा कि उनके पति की वर्ष 2021 में कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई थी लेकिन अब तक किसी तरह की सहायता राशि नहीं मिली है। इसी तरह बेतिया से आयी एक महिला ने भी कहा कि उनके पति की कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने के बाद अब तक मुआवजा की राशि का भुगतान नहीं किया गया है।

मुख्यमंत्री से मुजफ्फरपुर जिला से आयी एक महिला ने गुहार लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार से अनुदानित महाविद्यालय के सचिव ने कॉलेज में तालाबंदी करके रखा है और उनलोगों को किसी प्रकार के अनुदान का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कैमूर जिला से आयी एक वृद्ध महिला ने कहा कि उनके पति शिक्षक थे, अवकाश प्राप्त करने के बाद उनका निधन हो गया। पारिवारिक पेंशन के अलावा आज तक एरियर की राशि तक नहीं मिल पायी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT