बिहार: NDA विधायक दल के नेता नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने पहुंचे
बिहार: NDA विधायक दल के नेता नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने पहुंचे Twitter
बिहार

बिहार: NDA विधायक दल के नेता नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने पहुंचे

Author : Priyanka Sahu

बिहार, भारत। बिहार के विधानसभा चुनाव में NDA की जीत के बाद अब बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर आज रविवार (15 नवंबर) को बिहार में एनडीए के चारों घटक दल जदयू, भाजपा, हम और वीआईपी के विधानमंडल दल की राजधानी पटना में सीएम आवास पर बैठक हुई।

राजनाथ सिंह ने किया ये बड़ा ऐलान :

पटना में CM आवास पर हुई इस बैठक में पर्यवेक्षक के तौर राजनाथ सिंह, बिहार में भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव मौजूद रहे और इस दौरान बिहार में नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा ये भी तय हो गया है। बैठक में नीतीश कुमार को एनडीए विधानमंडल दल का नेता चुना गया। बीजेपी के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीतीश कुमार के नाम का ऐलान किया है।

कल CM पद की शपथ लेंगे नीतीश :

सूत्रों द्वारा सामने आ रही जानकारी के अनुसार, अब नीतीश कुमार कल 16 नवंबर को 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ मंत्रिमंडल के 16 सदस्य भी शपथ लेंगे। इनमें वीआईपी और हम घटक दल के भी एक-एक सदस्य मंत्री पद की शपथ लेंगे।

बैठक के बाद राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार :

इसके अलावा एनडीए की बैठक खत्म होने के बाद नीतीश कुमार, सुशील कुमार मोदी, जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी समेत कई अन्य नेता राजभवन राज्यपाल से मिलने पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्होंने 126 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा।

बिहार चुनाव में NDA को मिला :

गौरतलब है कि, बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर हुए चुनाव में NDA ने 125 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है, जबकि विपक्षी महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं। इस दौरान भाजपा को 74, जदयू को 43, राजद को 75, कांग्रेस को 19 सीटें मिलीं। भाकपा माले को 12 और अन्‍य के खाते में 8 सीटें गईं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT