चुनाव प्रचार का अनुभव साझा कर बिहार के लोगों से PM मोदी ने कहीं ये बड़ी बात
चुनाव प्रचार का अनुभव साझा कर बिहार के लोगों से PM मोदी ने कहीं ये बड़ी बात Social Media
बिहार

चुनाव प्रचार का अनुभव साझा कर बिहार के लोगों से PM मोदी ने कही ये बड़ी बात

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का अब तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग होनी है, इसी के मद्देनजर प्रचार-प्रसार भी तेजी से हो रहा है, एक तरफ NDA और दूसरी सरकार महागठबंधन दोनों अपने-अपने अंदाज से एक दूसरे पर प्रहार कर रहे हैं। अब हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर येे बात कही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट साझा करते हुए लिखा- बिहार के हर जिले में ऐसे उत्पाद हैं जिनकी अपनी पहचान है। खाने-पीने की चीजें, फल-सब्जियां, पेंटिंग-हैंडीक्राफ्ट जैसी कई चीजें बिहार की पहचान से जुड़ी हैं। हर बिहारी हमेशा से लोकल के लिए वोकल रहा है। NDA इस पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। NDA ने किसानों के लिए जितना किया और कर रहा है, उतना किसी ने कभी नहीं किया।

मेगा फूड पार्क, आधुनिक कोल्ड चेन, एग्रो-प्रोसेसिंग क्लस्टर्स बिहार को आधुनिक कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर देंगे। कृषि उत्पाद संघों की बढ़ती संख्या छोटे किसानों की ताकत बढ़ाएगी, उन्हें बड़े बाजारों से जोड़ेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

एक अन्‍य ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव प्रचार से जुड़ा अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, ''पिछले दिनों मुझे बिहार के अपने भाइयों-बहनों से मिलकर उनका आशीर्वाद लेने का अवसर मिला। सासाराम में पहली रैली से लेकर सहरसा में आखिरी रैली तक जनता ने हमेशा की तरह ढेर सारा प्यार दिया। एक जनसेवक के रूप में बिहार की भूमि का चरण स्पर्श मुझे जनसेवा के लिए और प्रतिबद्ध करता है।''

PM मोदी ने कहा- बिहार का गरीब आज आश्वस्त है कि उनके ही जैसा गरीबी में पैदा हुआ पिछड़े समाज का उनका सेवक आज दिल्ली में काम कर रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि एक भी गरीब भूखा न सोए। कोरोना के इस कठिन समय में उन्हें मुफ्त राशन और सहायता सुनिश्चित की जा रही है। विकास का सबसे बड़ा दुश्मन भ्रष्टाचार है। यह गरीबों से उनका अधिकार छीनता है। बैंक खातों, आधार और मोबाइल को जोड़कर NDA सरकार ने गरीबों को उनका अधिकार दिया है और काली कमाई के अनेक रास्ते बंद कर दिए हैं। अब अधिकांश योजनाओं का पैसा गरीबों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर हो रहा है।

आत्मनिर्भर बिहार में हमारा लक्ष्य :

आत्मनिर्भर बिहार में... हमारा लक्ष्य है - कानून का राज बनाए रखना हमारा उद्देश्य है - गरीबों का कल्याण हमारा मिशन है - युवाओं को अवसर, महिलाओं की सुरक्षा हमारा मंत्र है - सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास जय बिहार, जय भारत !

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT