सुशील मोदी ने महंगाई भत्ते मे 11 फीसद की वृद्धि के लिए PM का आभार व्यक्त किया
सुशील मोदी ने महंगाई भत्ते मे 11 फीसद की वृद्धि के लिए PM का आभार व्यक्त किया Social Media
बिहार

सुशील मोदी ने महंगाई भत्ते मे 11 फीसद की वृद्धि के लिए PM का आभार व्यक्त किया

Author : News Agency

पटना। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने महंगाई भत्ते में 11 फीसद की वृद्धि करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बिहार के आठ लाख परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी ही साथ ही बाजार में मुद्रा का प्रवाह बढ़ने से अर्थव्यवस्था के हर सेक्टर में मांग बढ़ेगी और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

श्री मोदी ने गुरुवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता एक जुलाई से 11 फीसद बढ़ने पर बिहार सरकार का अनुमानित अतिरिक्त व्यय 2256.25 करोड़ रुपये होगा। यह राशि आठ महीने के भुगतान पर खर्च होगी। इसमें 4.5 लाख पेंशनरों को बढ़ी दर पर महंगाई भत्ता देने पर 915.9 करोड़ और 3.67 लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने पर 1340 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पहले ही केंद्र सरकार के अनुरूप महंगाई भत्ता देने का नीतिगत निर्णय ले चुकी है, इसलिए जब भी इसे लागू किया जाएगा, तब राज्य के 8.17 लाख से ज्यादा कर्मचारी-पेंशनर परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने पर पिछले डेढ़ साल से लगी रोक हटा कर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 17 फीसद से बढ़ाकर 28 फीसद करने का जो फैसला किया, उससे 48.34 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65.26 लाख पेंशनर परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। श्री मोदी ने कहा कि इस निर्णय से एक करोड़ 13 लाख से ज्यादा लोगों की जेब में जब एकमुश्त बड़ी धनराशि आएगी, तब बाजार में मुद्रा का प्रवाह बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था के हर सेक्टर में मांग बढ़ने से रोजगार के अवसर भी बढेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT