लॉकडाउन में निजी विद्यालयों में फीस वसूलने की होगी जांच
लॉकडाउन में निजी विद्यालयों में फीस वसूलने की होगी जांच  Social Media
बिहार

लॉकडाउन में निजी विद्यालयों में फीस वसूलने की होगी जांच

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। बिहार सरकार ने कोरोना काल में निजी विद्यालयों में फीस वसूलने की रिपोर्ट पर विशेष ध्यान देते हुए आज कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। विधानसभा में मंगलवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के भाई वीरेंद्र के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में कहा कि यह विशेष मुद्दा है, जिसकी जांच सरकार कराएगी।

भाई वीरेंद्र ने सदन में इस मुद्दे को उठाया और कहा कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान निजी विद्यालयों ने फीस वसूली है, जिससे अभिभावकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। और बहुत से अभिभावकों को लॉकडाउन के दौरान अपने काम-काज को भी छोड़ना पड़ा है जिससे उनकी आर्थिक स्थिती कमजोर हो गयी है। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों ने जानबूझकर फीस की वसूली की है। उन्होंने सरकार से ऐसे निजी विद्यालयों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सभी चाहते थे कि लॉकडाउन की अवधि में विद्यालय शुल्क न वसूले लेकिन ऐसा कोई कानून नहीं है, जिसके जरिये वसूली गई राशि को वापस लिया जा सके। उन्होंने कहा कि इस अवधि में निजी विद्यलय प्रबंधन ने ऑनलाइन कक्षा संचालित करने का अग्राह किया था। विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार ने 2019 में निजी विद्यालयों की फीस में अप्रत्याशित वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए कानून लागू किया था।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT