CBSE Board Exam:SC के फैसले से छात्रों के चेहरे पर मुस्कान-एग्जाम रद्द
CBSE Board Exam:SC के फैसले से छात्रों के चेहरे पर मुस्कान-एग्जाम रद्द Priyanka Sahu -RE
भारत

CBSE Board Exam:SC के फैसले से छात्रों के चेहरे पर मुस्कान-एग्जाम रद्द

Author : Priyanka Sahu

CBSE Board Exam 2020: देश में कोरोना वायरस की महामारी के महासंकट काल के चलते देश के प्रतिष्ठित शिक्षा बोर्ड्स की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के शेष बचे हुए बोर्ड एग्जाम को लेकर आज 25 जून को देश की सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा अपना बड़ा फैसला सुना दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने CBSE बोर्ड एग्जाम की परीक्षाएं रद्द :

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए CBSE 10वीं और 12वीं की 1 से 15 जुलाई तक होने वाली परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया है। कोर्ट के इस बड़े फैसले के बाद अब सभी छात्र बिना परीक्षा के पास होंगे। इसके साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कहा है कि, ''यदि 12वीं के छात्र बोर्ड द्वारा दिए गए अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे प्रदर्शन में सुधार के लिए बाद की तारीख में बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं। साथ ही, बोर्ड परीक्षा में (बाद की तारीख में) अपने प्रदर्शन में सुधार करने के इच्छुक छात्रों को मौका दिया जाएगा।''

वहीं, सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया- क्‍लॉस 10वीं और 12वीं की जो परीक्षा 1 से 15 जुलाई के बीच कराई जानी निर्धारित हुई थी, वह रद्द कर दी गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने बोर्ड परीक्षा आयोजित करने में असमर्थता जताई थी।

12वीं के छात्रों के लिए कुछ खास बातें :

  • पिछले तीन एग्जाम के आधार पर आंकलन कर नंबर दिए जाएंगे।

  • ये मार्किंग या असेस्मेंट सिर्फ बचे हुए पेपर के लिए हैं जिनका अब तक एग्जाम नहीं हो पाया है।

  • जो छात्र इस साल आयोजित हो चुके अपने तीन एग्जाम में बेहतर नहीं कर पाए हैं और लंबित एग्जाम देना चाहते हैं, उनके पास स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा देने का विकल्प होगा।

  • इसके लिए कोई समय तय नहीं किया गया है, हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा।

बता दें कि, इससे पहले 23 जनू को CBSE के बचे हुए एग्जाम रद्द कर इंटरनल असेसमेंट से नंबर देने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस दौरान कोर्ट में अगली सुनवाई कर आज 25 जून को अंतिम फैसला सुनाने को कहा था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT