10th and 12th CBSE Exams
10th and 12th CBSE Exams Kavita Singh Rathore -RE
भारत

CBSE बोर्ड ने लिया 10वीं और 12वीं के एग्जाम्स से जुड़ा फैसला

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना वायरस के लगातार तेजी से बढ़ते हुए मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। इस लॉकडाउन के चलते कुछ कार्य अधूरे रह गए। इन अधूरे कार्यो में ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षा भी शामिल हैं। वहीं, अब CBSE बोर्ड ने इस मामले को लेकर फैसला ले लिया है।

CBSE बोर्ड का फैसला :

दरअसल, CBSE बोर्ड के दसवीं (10th) और बाहरवीं (12th) के विद्यार्थियों की कुछ परीक्षाएं लॉकडाउन के चलते रह गई थीं। वहीं इन बची हुई परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं, लेकिन अब CBSE बोर्ड द्वारा सभी बातों को खारिज करते हुए सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के बचे हुए सब्जेक्ट के एग्जाम को लेने का फैसला किया है। इसके अलावा दसवीं के स्टूडेंट्स के लगभग सभी जरूरी सब्जेक्ट के एग्जाम हो जाने के कारण उन्हें ऐसे ही पास कर दिया जाएगा।

कैसे तय होगी मार्किंग :

CBSE बोर्ड में 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के शेष बचे हुए एग्जाम को लेने के अलावा दसवीं के जिन बच्चों को बिना बचे हुए सब्जेक्ट के एग्जाम लिए पास करने का फैसला किया है उनकी मार्किंग प्रोसेस उन स्टूडेंट्स का रिजल्ट हो चुके सब्जेक्ट के एग्जाम के आधार पर तय किया जाएगा।

CBSE बोर्ड का कहना :

इन एग्जाम के बारे में CBSE बोर्ड का कहना है कि, देश भर में उपस्थित सभी एवल्यूशन सेंटर में आंसर शीट को चेक करने की प्रक्रिया इन हालातों के चलते हो प्रारम्भ ही नहीं हो पा रही है। हालांकि, एवल्यूश का काम शुरू करने के लिए 2-3 दिन पहले नोटिफिकेशन जारी करके जानकारी दे दी जाती है। नियमानुसार, लॉकडाउन के खत्म होने के बाद जब बोर्ड एवल्यूशन का काम शुरू होगा तो 3-4 दिन पहले नोटिस जारी कर दिया जाएगा।

मुख्य सब्जेक्ट के होंगे एग्जाम्स :

बताते चलें, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) केवल 10वीं और 12वीं के उन सब्जेक्ट की परीक्षाएं लेगा। जो, 29 मुख्य सब्जेक्ट महत्वपूर्ण हैं और जो हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस में एडमिशन लेने के लिए महत्वपूर्ण रूप से मान्य होते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT