Bhupesh Cabinet Meeting
Bhupesh Cabinet Meeting Social Media
छत्तीसगढ़

Bhupesh Cabinet Meeting: बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून के साथ कई बड़े प्रस्तावों पर लगी मुहर

Deeksha Nandini

Bhupesh Cabinet Meeting: विधानसभा के समिति कक्ष में सीएम भूपेंद्र बघेल ने कैबिनेट के साथ बैठक की। इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। इस बैठक में सीएम बघेल ने कई बड़े बड़े प्रस्तावों को लेकर कैबिनेट से बात की हैं। बैठक में छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक, छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता, आवासहीन व्यक्ति को पट्टाधृति अधिकार विधेयक के अलावा कई बड़े- बड़े प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया हैं।

ये हुए निर्णय

  • छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक - 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

  • छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता-1959 में (संशोधन) विधेयक 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

  • छत्तीसगढ़ नगरीय क्षेत्रों के आवासहीन व्यक्ति को पट्टाधृति अधिकार विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

  • छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

  • छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति का अनुमोदन किया गया।

  • छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ते एवं पेंशन (संशोधन) विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

Bhupesh Cabinet Meeting

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर।

  • छत्तीसगढ़ में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए करीब 2500 करोड़ रूपये की विश्व बैंक परियोजना- चाक के क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग को अधिकृत किया गया तथा ऋण को अंतिम रूप से स्वीकृति प्रदान करने के लिए वित्त विभाग को अधिकृत किया गया है।

  • कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 बरमिंघम में सिल्वर मेडल प्राप्त कु. आकर्षी कश्यप, दुर्ग को उप पुलिस अधीक्षक (द्वितीय श्रेणी राजपत्रित) पद पर नियुक्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

  • पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी का नवीन पद अस्थाई रूप से एक वर्ष की अवधि के लिये निर्मित किये जाने का निर्णय लिया गया।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT