हॉस्टल में छात्रा को हुआ प्रसव
हॉस्टल में छात्रा को हुआ प्रसव Priyanka Yadav - RE
छत्तीसगढ़

हॉस्टल में छात्रा को हुआ प्रसव, सिर्फ अनैतिक सम्बन्ध या कुछ और?

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के स्कूल हॉस्टल में एक छात्रा के प्रसव का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने स्कूल हॉस्टल में बच्चे को जन्म दिया, इस घटना के सामने आने के बाद सनसनी सी फैल गई। इस पूरे मामले में पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में लगी हुई है।

क्या है पूरा मामला

मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का है, दंतेवाड़ा जिले के सरकारी पातररास कन्या शिक्षा परिसर के हॉस्टल में एक 11वीं की छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया, इस मामले में असुरक्षित प्रसव के कारण नवजात की मौत हो गई है। यह पूरी घटना छात्रावास की अधीक्षिका हेमलता नाग के सामने हुई, यहाँ मामला मीडिया में आने के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई, कार्रवाई के दौरान हॉस्‍टल के अधीक्षक ने इस मामले को दबाने के लिए झूठ बोला।

डिप्टी कलेक्टर ने बताया

मामला सामने आने के बाद हॉस्‍टल के अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

यह बेहद हैरान करने वाला मामला है, इसमें हॉस्टल प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है, ऐसे कैसे हो सकता है कि हॉस्टल प्रशासन को इसकी जानकारी न हो।
डिप्टी कलेक्टर ने कहा

पुलिस ने मामले की जानकारी छात्रा के परिजनों को दे दी है, मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में छात्रा ने बताया कि, उसके गांव में ही रहने वाले एक लड़के के साथ पिछले दो साल से संबंध थी। इस मामले की जांच जारी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT