छत्तीसगढ़ के रायपुर में कोरोना ब्रेक के लिए लगाया पूर्ण लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ के रायपुर में कोरोना ब्रेक के लिए लगाया पूर्ण लॉकडाउन Priyanka Sahu -RE
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के रायपुर में कोरोना ब्रेक के लिए लगाया पूर्ण लॉकडाउन

Author : Priyanka Sahu

छत्तीसगढ़, भारत। देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का संक्रमण डराता ही जा रहा है। कई राज्यों में बीते कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, इसमें छत्तीसगढ़ राज्य भी शामिल है, जहां पर कोविड-19 के नए मामले में इजाफा होता देख राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है।

रायपुर में 10 दिन का लगा लॉकडाउन :

हालांकि, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ही लॉकडाउन लगाया जा रहा है, पूर्ण लॉकडाउन की अवधि 9 अप्रैल से शुरू होगी और 19 अप्रैल को खत्‍म होगी। रायपुर कलेक्टर एस भारती दसन ने बताया- कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, रायपुर जिले को 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक सुबह 6 बजे तक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जा रहा है। इस अवधि के दौरान जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी। सिर्फ मेडिकल दुकानों को निर्धारित समय में खोलने की अनुमति होगी।

  • मेडिकल दुकान संचालक मरीजों के लिए दवाओं की होम डिलीवरी कर सकेंगे।

  • सभी धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल आम जनता के लिए बंद रहेंगे।

  • संपूर्ण जिले की शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

  • सभी प्रकार की सभा, जुलूस और सामाजिक, धार्मिक तथा राजनीतिक आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा।

  • पेट्रोल पंप सिर्फ सरकारी वाहनों,एटीएम कैश वैन, अस्पताल मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित निजी वाहन और अति आवश्यक कार्य में लिप्त वाहनों को ही पेट्रोल दे सकेंगे।

  • दूध पार्लर वालों को सुबह में 6 बजे से 8 बजे तक और शाम में 5 से 6:30 बजे तक ही दूध बांटने की अनुमति रहेगी।

  • एलपीजी गैस सिलेंडर की एजेंसी केवल टेलीफोनिक या ऑनलाइन आर्डर ले सकेंगी।

  • औद्योगिक संस्थाएं और निर्माण इकाइयां अपने कैंपस के भीतर ही मजदूरों को रखकर आवश्यक व्यवस्था करते हुए उद्योगों का संचालन और निर्माण कार्य करेंगे।

वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण में तेजी आई है जो चिंताजनक है। इसकी रोकथाम एवं इलाज के लिए सभी आवश्यक उपाय एवं प्रबंध किया जा रहा है। मैं अपने सभी प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाता हूँ कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और मरीजों के इलाज के लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात लगातार खराब हो रहे, यहां पिछले 24 घंटे के दौरान 9,921 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं इस दौरान रिकार्ड 53 संक्रमितों की मौत हो गई। तो वहीं, राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी 50 हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार, राज्य में 9921 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, उनमें सर्वाधिक 2821 रायपुर के हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT