रायपुर: हवा भरते समय फट गया JCB का टायर
रायपुर: हवा भरते समय फट गया JCB का टायर Social Media
छत्तीसगढ़

रायपुर: हवा भरते समय फट गया JCB का टायर, 2 लोगों की मौत

Sudha Choubey

रायपुर, भारत। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) के सिलतरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक फैक्ट्री में JCB के टायर में हवा भरते समय ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में वहां मौजूद दो कर्मचारियों की मौत हो गई।

बता दें कि, यह घटना रायपुर से रायपुर के सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के घनकुल स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी फेज-2 की है। इधर जेसीबी के टायर में हवा भरने के दौरान टायर में विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि, हवा में भरकर चेक करने वाले युवक ब्लास्ट से हवा में पत्तों की तरह उड़ गए। इसके बाद दोनों की मौत हो गई।

सिलतरा चौकी प्रभारी ने बताया:

इस घटना के बारे में बता करते हुए सिलतरा चौकी प्रभारी राजेश जान पाल ने बताया कि, सिलतरा क्षेत्र में घनकुन स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के गैरेज में राजपाल सिंह और प्रांजन नामदेव काम करते थे। दोनों दोपहर करीब 3:30 बजे दोनों जेसीबी के टायर में हवा भर रहे थे। इसी दौरान अचानक जोर के धमाके के साथ टायर फट गया। इस हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह जाएगा। इस वीडियो में हवा भर रहे दो युवकों की लाइव मौत देखी जा सकती है। वीडियो में एक व्यक्ति टायर के ऊपर बैठकर हवा भर रहा है। दूसरा व्यक्ति पास आकर टायर को लोहे से मारकर हवा चेक करता है और चला जाता है।तीसरा उसे छू कर देखता है और इसी दौरान टायर फट जाता है।

मृतकों के नाम राजपाल सिंह 32 वर्ष और प्रांजन नामदेव 32 वर्ष बताए जा रहे हैं, जो मध्य प्रदेश के सतना जिले का रहने वाले थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT