बलौदा बाजार में वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत से भीषण हादसा
बलौदा बाजार में वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत से भीषण हादसा Social Media
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: बलौदा बाजार में वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत से भीषण हादसा, 80 लोग घायल

Priyanka Sahu

छत्तीसगढ़। देश प्रदेश में सड़क हादसों की खबर सुबह-सुबह से सामने आना शुरु हो गई है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत से भीषण हादसे होने की खबर है, जिसमें 80 लोग घायल हो गए है।

भीषण सड़क हादसे में 80 लोग घायल :

बताया जा रहा है कि, छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में दो वाहनों बाराती बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है, जिससे गिधौरी के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में करीब 80 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें से 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैI मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे के कारण लगभग 10 लोगों के पैरों में गंभीर चोट आने की भी बात सामने आई है। हालांकि, सभी घायलों को इलाज के लिए बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिधौरी, कसडोल समेत निजी अस्पतालों में एडमिट कराया गया है। तो वहीं, करीब 8- 10 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गिधौरी थाना की पुलिस :

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में भीषण हादसे के बारे में जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर गिधौरी थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गिधौरी थाना की पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही हादसे में एक की मौत हो गई है, इस दौरान मृतक का नाम बसंत कुमार साहू बताया गया है। अब हादसे को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बलौदा बाजार में भीषण हादसे के बारे में यह बताया जा रहा कि, पचरी गांव से बारात कुर्रा रायपुर गए थे, तभी वापसी के दौरान गिधौरी के पास बस की ट्रक से आमने-सामने टक्‍कर हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT