Unemployment Allowance 2023
Unemployment Allowance 2023 Raj Epress
छत्तीसगढ़

बेरोजगारी भत्ता राशि अंतरण कार्यक्रम शुरू, आज बेरोजगार युवाओं को मिलेंगी 17.50 करोड़ की सौगात

Deeksha Nandini

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज राज्य के 70 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते (unemployment allowance) के रूप में 17.50 करोड़ रूपए की राशि ऑनलाइन अंतरित (online transferring) कर रहे हैं। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुबह 11 बजे से कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल बेरोजगारी भत्ता के लिए चयनित युवाओं (selected youth) से चर्चा कर रहे हैं। साथ ही वर्चुअल (virtually) रूप से जुड़े जिलों के अन्य युवाओं से भी रू-ब-रू हों रहे हैं।

बेरोजगारी भत्ता के लिए 1लाख 27 हजार आवेदन:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में 1अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया गया है। योजना के तहत अब तक 70 हजार युवाओं का बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जा चुका है। बेरोजगारी भत्ता के पोर्टल (unemployment allowance portal) पर एक लाख 27 हजार लोगों द्वारा आवेदन किया जा चुका है। बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है और पोर्टल सभी दिनों के लिए 24 घंटे खुला है, आवेदक इस पोर्टल पर अपनी सुविधा अनुसार कभी भी आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम हायर सेकेण्डरी (Higher Secondary) यानी 12वीं कक्षा पास हो। साथ ही छत्तीसगढ़ के किसी भी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र (District Employment and Self Employment Guidance Center) में पंजीकृत हो और आवेदन के वर्ष की 1अप्रैल की स्थिति में हायर सेकेण्डरी या उससे अधिक योग्यता से उसका रोजगार पंजीयन (employment registration) न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो। आवेदक की स्वयं का आय का कोई स्रोत न हो और आवेदक के परिवार के सभी स्रोतों से वार्षिक आय (annual income) 2.50 लाख रूपए से अधिक न हो। पारिवारिक आय हेतु तहसीलदार (Tehsildar) या उससे उच्च राजस्व अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र बेरोजगारी भत्ता की आवेदन तिथि से 1 वर्ष के अंदर ही बना हो।

सीएम बघेल का सम्बोधन :

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा- "मैं आज इस राशि का वितरण कर रहा हूं लेकिन सच्ची खुशी तब होगी जब आपको रोजगार मिलेगा। इसके लिए भी 6 महीने की कार्ययोजना बनाई है। आपके प्रशिक्षण के लिए भी पूरी व्यवस्था है। भर्तियों की हमारी तैयारी पूरी है। आप सभी के सपने साकार हों। यह कामना करता हूँ।एक महीने के भीतर इतना बड़ा काम करना बहुत कठिन था। रिकॉर्ड समय में काम कैसे हो सकता है। यह इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। मैं इससे जुड़े मंत्री उमेश पटेल, प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूँ। यह बड़ा टास्क था जो पूरा हुआ। मैंने उन्हें समय सीमा दी थी और उन्होंने इसे पूरे मनोयोग से कर दिखाया"

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT