मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं Social Media
छत्तीसगढ़

Women World Boxing Championship 2023: देश की महिला मुक्केबाज चैंपियन को सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई

Deeksha Nandini

Women World Boxing Championship 2023: आज के युग में महिला हर क्षेत्र में आगे निकल रही हैं। कुछ ऐसा ही महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में देखने को मिला हैं जहाँ एक और खिताब भारत की बेटियों ने अपने नाम कर लिया हैं। महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की दो बेटियों नीतू घणघस और स्वीटी बूरा ने देश का नाम रोशन किया हैं। इस ऐतिहासिक मौके पर महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया हैं।

सीएम बघेल ने ट्वीट कर किया प्रोत्साहन :

सीएम भूपेश बघेल ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में भाग लेने वाली दोनों महिलाओं के स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई ट्वीट कर शुभकामनाये दी हैं। जिसमे सीएम बघेल ने लिखा हैं कि,"महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में भारत के लिए दो स्वर्ण पदक जीतने के लिए देश की मुक्केबाजी चैंपियन NituGhanghas333 और saweetyboora को बधाई"

पूर्व सीएम ने दी बधाई :

पूर्व सीएम रमन सिंह ने महिला मुक्केबाजों को बधाई देते हुए लिखा-"महिला मुक्केबाजी में विश्व चैंपियन बनने के लिए नीतू घंघस 333 और सवेटी बूरा को हार्दिक बधाई। इस #नवरात्रि आप दोनों ने #नारीशक्ति की ताकत दिखाई और चमकते स्वर्ण पदकों से पूरे देश को गौरवान्वित किया। आपके भावी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं"

विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशि में 65 देशों की कई ओलंपिक पदक विजेताओं सहित 324 मुक्केबाज 12 अलग-अलग भार वर्गों में भाग ले रही हैं। इस साल के टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचीं टोक्यो ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता चीन की हुआंग सियाओ-वेन (54 किग्रा) और इटली की इरमा टेस्टा (57 किग्रा) भी स्वर्ण के लिए प्रयास करने वालों में शामिल हैं। सियाओ-वेन रविवार को कोलंबिया की मौजूदा बोलिवेरियन गेम्स चैम्पियन येनी एरियस से भिड़ेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT